संगम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, VIDEO:1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, चप्पे-चप्पे पर कमांडोज-स्नाइपर्स तैनात

KHABREN24 on January 21, 2023
संगम में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा, VIDEO:1 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, चप्पे-चप्पे पर कमांडोज-स्नाइपर्स तैनात

मौनी अमावस्या पर प्रयागराज संगम में सुबह 4 बजे से ही श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। 8 किमी के दायरे में बने 17 घाटों पर भीड़ इस कदर उमड़ी कि पैर रखना भी दूभर हो गया। हर कदम पर CCTV के साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी, ब्लैक कमांडोज और स्नाइपर्स तैनात हैं। प्रशासन ने दावा किया है कि दस बजे तक एक करोड़ श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा चुके हैं। इस दौरान संगम में श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा हुई।

मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग

मौनी अमावस्या सुबह 6 बजकर 16 मिनट से रविवार की रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। इस बीच सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है। श्रद्धालु संगम में स्नान के साथ ही घाटों पर बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं। 6 जनवरी को पहला स्नान पर्व माघी पूर्णिमा था।

इसके साथ ही घाटों पर बैठे तीर्थ पुरोहितों को भी दान दक्षिणा देकर मोक्ष की कामना कर रहे हैं। उम्मीद है कि अमावस्या के पर्व पर दो करोड़ से अधिक श्रद्धालु मौन होकर संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर नजर

मौनी अमावस्या पर पुण्य की डुबकी से मनसा, वाचा, कर्मणा तीनों तरह के पापों के शमन के योग हैं। मेला प्रशासन द्वारा बनाए गए 500 बेड की डारमेट्री फुल हो गई है। सुबह 8 बजकर 33 मिनट से 9 बजकर 52 के बीच स्नान-दान का सबसे उत्तम मुहूर्त है। ड्रोन पायलट, जल पुलिस, 150 CCTV कैमरे, ब्लैक कमांडोज, स्नाइपर्स, 5 हजार पुलिस मेले के चप्पे चप्पे पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, रेलवे ने 29 स्पेशल ट्रेनें और रोडवेज ने 2800 बसों को बढ़ाया है।

श्रद्धालु संगम में स्नान के साथ ही घाटों पर बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

श्रद्धालु संगम में स्नान के साथ ही घाटों पर बैठकर पूजा अर्चना कर रहे हैं।

मौनी अमावस्या के एक दिन पहले यानी शुक्रवार रात से ही श्रद्धालुओं ने स्नान-दान करना शुरू कर दिया। रात करीब 12 बजे बारिश के बीच श्रद्धा, आस्था और विश्वास की बागडोर संभाले संगम की तरफ श्रद्धालु जाते दिखाई दिए। कई किलोमीटर पैदल चलकर बस एक ही चाह संगम में एक डुबकी पुण्य की हमारी भी लग जाए। मां गंगा की कृपा और आशीर्वाद हमें भी मिल जाए।

यह फोटो हेलिकॉप्टर की संगम में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा की है।

4 राउंड में हेलिकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

करीब 8 किलोमीटर के दायरे में संगम की रेती पर बसी तंबुओं की नगरी में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा हुई। हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा के साथ ही साथ सुरक्षा की भी निगरानी की जा रही है। श्रद्धालुओं के लिए 17 घाट बनाए गए है। जिसमें दारागंज दशाश्वमेध, झूंसी अरेल, संगम, किला, झूंसी, फाफामऊ में घाट है।

संगम में आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु।

संगम में आस्था की डुबकी लगाते श्रद्धालु।

दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद

विकास प्राधिकरण ने मौनी अमावस्या के दिन दो करोड़ श्रद्धालुओं के संगम आने और स्नान करने की उम्मीद जताई है। शुक्रवार की शाम को ही प्रशासन के दावे के सापेक्ष लाखों श्रद्धालु एक दिन पहले ही संगम की ओर जाते दिखाई दिए। आने और जाने वालों की भीड़ समान दिखाई दी। यानी 24 घंटे श्रद्धालुओं का आने और स्नान के बाद जाने का सिलसिला चल रहा है। भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी है।

यह फोटो श्रद्धालुओं के घाटों की तरफ जाने की है।

500 बेड की डारमेट्री भी फुल

मेला प्रशासन के द्वारा बनवाए गए 500 बेड की डारमेट्री भी शुक्रवार को ही फुल हो गई। जितने रैन बसेरे शहर में बनाए गए हैं उनमें भी दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने अपना डेरा बना रखा है। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को जहां जगह मिली वहीं अपना डेरा जमा लिया। स्थिति यह रही कि दूसरे प्रदेशों से आने वाले लाखों श्रद्धालुओं ने संगम नोज पर ही कुश पर खुले आसमान के नीचे बिछाकर रात गुजारी और सुबह उठकर स्नान दान किया।

यह फोटो मेला क्षेत्र की है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच लोग पुण्य की डुबकी लगाने संगम जा रहे है।

सर्वार्थ सिद्धि योग में श्रद्धालु लगा रहे डुबकी

मौनी अमावस्या पर सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इसी पवित्र योग में संगम में मौन डुबकी लग रही है। इस बार शनि अमावस्या होने की वजह से इस स्नान पर्व पर डुबकी विशेष फलदायी होगी। इंडियन काउंसिल ऑफ एस्ट्रोलॉजिकल साइंसेज की प्रयागराज चैप्टर की अध्यक्ष व ज्योतिषाचार्य डॉ. गीता मिश्रा त्रिपाठी ने बताया कि मौनी सुबह 6 बजकर 16 मिनट से रविवार की रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगी। इस बीच सर्वार्थ सिद्धि योग लग रहा है। ऐसे में पुण्य की डुबकी से मनसा, वाचा, कर्मणा तीनों तरह के पापों के शमन के योग हैं। सुबह 8 बजकर 33 मिनट से 9 बजकर 52 के बीच स्नान-दान का सबसे उत्तम मुहूर्त है।

यह फोटो घाट पर फूल-पत्ती बेच रहे दुकानदारों और श्रद्धालुओं की है।

यह फोटो घाट पर फूल-पत्ती बेच रहे दुकानदारों और श्रद्धालुओं की है।

भीड़ बढ़ने पर यह होगी वैकल्पिक व्यवस्था

मेला क्षेत्र में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर दो करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। यही कारण है कि श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक होने पर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मिर्जापुर, रीवा की ओर से आने वाले वाहनों को लेप्रोसी चौराहा के बगल में नव प्रयागम पार्किंग, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के पास पार्क कराया है।

यह फोटो संगम में मौन की डुबकी लगाने के बार आरती करते श्रद्धालुओं की है।

यह फोटो संगम में मौन की डुबकी लगाने के बार आरती करते श्रद्धालुओं की है।

जौनपुर, वाराणसी की ओर से आने वाले वाहनों को कटका तिराहा से डायवर्ट कर मेला कछार, त्रिवेणीपुरम पार्किंग में रोक जाएगा। वहीं, कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को सीएमपी कॉलेज, केपी कॉलेज, जीआईसी मैदान पार्किंग पर वाहन पार्क करना है। लखनऊ व प्रतापगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को कर्नलगंज इंटर कॉलेज, मूकबधिर कॉलेज, भारत स्काउट व एमएनएनआईटी पार्किंग में पार्क कराया है।

एसपी माघ मेला डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मौनी अमावस्या के लिए बुलाई गई अतिरिक्त फोर्स भी तैनात कर दी गई है। पुलिस से स्नानार्थियों से अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा गया है।

  • तस्वीरों में देखें माघ मेला
यह फोटो साधु-संतों का संगम में स्नान की है।

यह फोटो साधु-संतों का संगम में स्नान की है।

यह फोटो संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं की है।

यह फोटो संगम में डुबकी लगाते श्रद्धालुओं की है।

यह फोटो श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान की है।

यह फोटो श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा के दौरान की है।

संगम की ओर लाखों कदम चले ही आ रहे हैं। सबके मन में बस त्रिवेणी में पुण्य की एक डुबकी लगाने की है।

संगम की ओर लाखों कदम चले ही आ रहे हैं। सबके मन में बस त्रिवेणी में पुण्य की एक डुबकी लगाने की है।

संगम नोज पर नागा साधु आकर्षण का केंद्र बने रहे। श्रद्धालुओं ने उनके चारों तरफ अनाज देकर दान-पुण्य कर रहे है।

संगम नोज पर नागा साधु आकर्षण का केंद्र बने रहे। श्रद्धालुओं ने उनके चारों तरफ अनाज देकर दान-पुण्य कर रहे है।

संगम नोज पर मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे।

संगम नोज पर मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालु पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे।

यह फोटो ब्लैक कमांडोज की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में तैनात किए गए है।

यह फोटो ब्लैक कमांडोज की है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में तैनात किए गए है।

यह फोटो संगम नदी की है। श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुष्प वर्षा की है।

यह फोटो संगम नदी की है। श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान पुष्प वर्षा की है।

संगम नोज पर शुक्रवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे।

संगम नोज पर शुक्रवार को भी भारी संख्या में श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंचे।

शुक्रवार को भी भारी भीड़ पहुंचने से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

शुक्रवार को भी भारी भीड़ पहुंचने से वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

यह फोटो श्रद्धालुओं के स्नान कर बाहर निकलने की है।

यह फोटो श्रद्धालुओं के स्नान कर बाहर निकलने की है।

यह फोटो पार्किंग इलाके की है। श्रद्धालु संगम की रेती पर अपनी गाड़ियों को पार्किंग कर रहे हैं।

यह फोटो पार्किंग इलाके की है। श्रद्धालु संगम की रेती पर अपनी गाड़ियों को पार्किंग कर रहे हैं।

यह फोटो मेला क्षेत्र की है। माघ मेले में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है।

यह फोटो मेला क्षेत्र की है। माघ मेले में सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद है।

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे हैं।

मौनी अमावस्या पर श्रद्धालु संगम तट पर स्नान के लिए पहुंचे हैं।

मौनी अमावस्या की संभावित भीड़ को देखते हुए माघ मेला क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

मौनी अमावस्या की संभावित भीड़ को देखते हुए माघ मेला क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई है।

यह फोटो सुबह संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जाने की है।

यह फोटो सुबह संगम में स्नान के लिए श्रद्धालुओं के जाने की है।

तंबुओं की नगरी में माघ मेले में लाखों श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं।

तंबुओं की नगरी में माघ मेले में लाखों श्रद्धालु कल्पवास कर रहे हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x