राजधानी के टाटीबंध चौक पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास शुक्रवार सुबह ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया। बाइक में सवार तीसरा युवक भी बुरी तरह जख्मी हो गया है। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकला। टाटीबंध चौक पर पिछले 15 दिन के भीतर ये चौथी बड़ी घटना है। इनमें 5 लोगों की जान जा चुकी है। छोटे हादसे तो दिन में औसतन तीन-चार होते हैं। बड़ी दुर्घटनाएं भी नहीं रूक रही हैं।
पुलिस अफसरों ने बताया कि मूलत
भिलाई ढौर निवासी किशन धीवर (17), अमन भारती (16) और होमेश धीवर (15) तीनों ट्रांसपोर्टर नगर आ रहे थे। टाटीबंध चौक के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मारा। ट्रक की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि बाइक दूर फेंका गई। तीनों युवक भी उछलकर इधर-उधर गिरे। किशन और अमन को ट्रक रौंदते हुए निकल गया। हादसे के दौरान वहां मौजूद लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलवायी और उन्हें एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने किशन को मृत घोषित किया।
देर शाम अमन ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। होमेश का इलाज चल रहा है। उसके हाथ और पैर में चोट आयी है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस के विशेषज्ञों की टीम घटनास्थल पहुंची। हादसा किन कारणों से हुआ? इसकी समीक्षा कर रही है। घटना स्थल के आस-पास का फुटेज निकाला जा रहा है।
क्रेन ने रौंदा युवक को, मौके पर तोड़ा दम
उरला स्थित एक फैक्ट्री में काम करने वाले सागर दास मानिकपुरी की मौत हो गई। वह काम कर रहा था। वहां क्रेन चल रही थी। इसी दौरान वह क्रेन की चपेट में आ गया।
सागर की वहीं मौत हो गई।
सर्विस रोड पर गड्ढे भी बन रहे हादसे की वजह
टाटीबंध चौक पर वॉय शेफ में फ्लाईओवर बन रहा है, जिसका काम इस साल पूरा हो जाएगा। सर्विस रोड पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है। इस वजह से उसमें गड्ढ़े हो गए हैं। पुलिस अफसरों के अनुसार हादसे की एक वजह ये भी हैं। वहां रोजाना छिटपुट एक्सीडेंट तो रोज होते हैं। इसमें लोगों के हाथ-पैर फ्रेक्चर हो रहे हैं। गाड़ियों को नुकसान हो रहा है।