अगर आप बेरोजगार हैं, तो ध्यान रखिए अगले दो महीने में आपके पास 27 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरी के लिए ऑप्शन हैं। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे खास बात है कि इन जॉब में आप 20 हजार से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक की सैलरी मिल सकती है।
ये जॉब भी शिक्षा विभाग, रेलवे जैसे 9 बड़े विभागों में निकली है। इसके लिए कैंडिडेट को अलग-अलग सिलेक्शन प्रोसेस से गुजरना होगा। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा।
राजस्थान शिक्षा विभाग में 9,712, कर्मचारी चयन आयोग में 11,409, भारतीय रेलवे में 1,758, राजस्थान रिफाइनरी में 142, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में 1,458, वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड में 135, राजस्थान हेल्थ डिपार्टमेंट में 3,309, असम राइफल्स में 95 और नाबार्ड में कंसल्टेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
सरकारी स्कूलों में टीचर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। राजस्थान के शिक्षा विभाग ने महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में 9712 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें 9108 पद नॉन टीएसपी क्षेत्र के लिए जबकि 604 पद TSP क्षेत्र के लिए हैं। इसके लिए उम्मीदवार 1 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
रीट लेवल-1, लेवल-2 में न्यूनतम 60 फीसदी अंक हासिल करने वाले उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हांलाकि OBC, ईडब्लूएस और एससी, एसटी के लिए न्यूनतम योग्यता अंक 55 फीसदी तय हैं।
अप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस ऑनलाइन जमा करना होगी। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को फीस में छूट दी गई है।
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए पहले ऑफिशियल वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें। इसके बाद उपलब्ध कराए गए भर्ती के लिंक पर जाकर आवेदन करना होगा।
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग ने 11 हजार 409 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं। इसके तहत 10 हजार 880 पदों पर एमटीएस और 529 पदों पर हवलदार की भर्ती होगी। इसमें शामिल होने के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आयोग की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 17 फरवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। अप्रैल में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
आयु सीमा
कॉन्स्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 27 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है, जबकि ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवारों को 10वीं की परीक्षा 1 जनवरी 2023 से पहले पास करना भी जरूरी है।
सिलेक्शन प्रोसेस
आवेदन करने उम्मीदवार का सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ट एग्जाम होगा। एग्जाम 45-45 मिनट दो सत्रों में होगा। सत्र-1 में न्यूमेरिकल, मैथ्स, प्रोब्लम सोल्विंग, रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे सत्र में जनरल अवेयरनेस और इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाएंगे। सत्र-2 में नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि सत्र-1 में नहीं। अब डिस्क्रिप्टिव पेपर-2 हटा दिया गया है। सत्र-2 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक कटेगा। सत्र-1 में 60 अंक का होगा, जिसमें 20 सवाल पूछे जाएंगे। सत्र-2 में 75 अंक का होगा। इसमें 25 सवाल पूछे जाएंगे। यानी हर सवाल तीन अंका का होगा।
हवलदार के पद के लिए उम्मीदवार का फिजिकल टेस्ट होगा
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
इस तरह करें अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
हिंदुस्तान पैट्रोलियम राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (HPCL) ने राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड ने 142 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए 42 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट www.hrrl.in पर जाकर 26 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड (एचआरआरएल) ने 142 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत ई1, ई2, ई3, ई5 और ई6 ग्रेड में भर्ती की जाएगी। इनमें से 142 रिक्तियों में से 67 पद E1 ग्रेड के लिए हैं। 68 E2 ग्रेड के लिए हैं। 47 E3 ग्रेड के लिए हैं। 4 E5 ग्रेड के लिए हैं। इसी तरह 6 E6 ग्रेड के पदों पर भर्ती की जाएगी।
फीस
आवेदन के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 500 रुपए है। वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन फीस नहीं देनी होगी।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 40 हजार रुपए से लेकर 2 लाख 40 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार को मेडिकल, टीएडीए सहित कई सुविधाएं भी मिलेंगी।
ऐसे होगा सिलेक्शन
राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड में इंजीनियर के 142 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट ग्रुप टास्क और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके बाद विभाग टोटल नंबर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करेगा। इनमें सबसे अधिक नंबर लाने उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा।
ऐसे करें अप्लाई
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के 1458 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 12वीं पास उम्मीदवार 25 जनवरी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल
आयु सीमा
पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम आयु सीमा 25 साल है। हालांकि, बता दें कि एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थी को 3 साल की छूट दी जाएगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है।
आवेदन शुल्क
जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और महिला वर्ग के उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सैलरी
सिलेक्शन प्रोसेस
CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
अप्लाई करने से पहले नोटिफिकेशन देखें
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड, WCL ने 135 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें माइनिंग सरदार के 107 और सर्वेयर के 28 पदों पर भर्ती होगी। जिसके लिए दसवीं पास उम्मीदवार 10 फरवरी तक WCL की ऑफिशियल वेबसाइट westerncoal.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी
माइनिंग सरदार के पद पर सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने 31,852 रुपए और सर्वेयर के पद पर 34,391 रुपए सैलरी दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कुल 100 अंकों की होगी। परीक्षा का टाइम 90 मिनट का रहेगा।
कैसे करें आवेदन
राजस्थान में हेल्थ डिपार्टमेंट में 3309 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसमें बारहवीं पास उम्मीदवार से लेकर नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा कर चुके 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। इनमें 1289 पदों पर नर्सिंग ऑफिसर और 2020 पदों पर फार्मासिस्ट की भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवार हेल्थ डिपार्टमेंट की वेबसाइट ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर 31 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
बता दें कि इससे पहले आवेदन कि आखरी तारीख 23 दिसंबर निर्धारित की गई थी। लेकिन तकनीकी समस्या की वजह से काफी उम्मीदवार आवेदन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट ने आवेदन की अंतिम तारीख को तीसरी बार आगे बढ़ा दिया है।
योग्यता
आयु सीमा
राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3309 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। वहीं उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए शानदार मौका है। साउथ ईस्टर्न रेलवे में 1,785 पदों पर वैकेंसी निकली है, जिसके लिए 15 से 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर जाकर 2 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
ऐसे करें अप्लाई
फीस
उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए फीस के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जिसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय फीस का भुगतान ‘पेमेंट गेटवे’ के माध्यम से ऑनलाइन ही कर सकेंगे। हालांकि इसके लिए डेबिट कार्ड-क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, ई-वॉलेट का उपयोग किया जा सकता है।
राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड में कंसलटेंट के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 26 जनवरी तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। उम्मीदवारों का सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने एक लाख 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
भर्ती प्रक्रिया में ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 55 हजार रुपए से लेकर एक लाख 25 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
सीनियर कंसल्टेंट – 1,25,000 रुपए प्रतिमाह
कंसल्टेंट – 87,500 रुपए प्रतिमाह
एसोसिएट कंसल्टेंट – 55000 रुपए प्रतिमाह
आयु सीमा
असम राइफल्स ने 95 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इनमें रायफलमैन के 81, हवलदार क्लर्क के 1, वॉरंट ऑफिसर के 2, राइफलमैन आर्मर के 1 और रायफल मैन के 10 पदों पर भर्तियां की जाएगी। भर्ती प्रक्रिया में 18 से 25 साल तक की उम्र के उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन कर सकते है। इसके बाद 11 फरवरी को रैली (दौड़) का आयोजन किया जाएगा। जिनमें से शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
आयु सीमा
इन पदों के लिए आयु सीमा 18-23 वर्ष है। हालांकि कुछ पदों के लिए 18 से 25 वर्ष एज लिमिट रखी गई है।
कहां करें आवेदन
उम्मीदवारों को नीचे दिए गए पते पर अपना आवेदन पत्र भेजना होगा। आवेदन पत्र 22 जनवरी 2023 तक पहुंच जाना चाहिए।
Directorate General Assam Rifles (Recruitment Branch) Laitkor, Shillong Meghalaya – 793010
नोटिफिकेशन और अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक
दोस्तों, आपकी क्वालिफिकेशन से कोई भर्ती मैच करती है। तो तुरंत अप्लाई करें। अगर आपका कोई भाई-बहन, दोस्त या रिलेटिव इन भर्तियों के लिए एलिजिबल है। तो उन तक यह जरूर पहुंचाएं। इसके साथ ही नौकरी और रोजगार से जुडी खबरों के बारे में जाने के लिए पढ़ते रहिये KHABREN24।
CREDIT BY DB