शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान को लेकर देश के कई हिस्सों में विरोध हो रहा है। इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट कर बताया कि मुझे शनिवार-रविवार रात 2 बजे शाहरुख खान ने फोन किया था। वे गुवाहाटी के नरेंगी हॉल में होने वाली पठान की स्क्रीनिंग को लेकर परेशान थे। मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो।
CM सरमा ने पठान फिल्म देखने से मना किया था
इससे पहले शनिवार को गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असम सीएम ने शाहरुख की फिल्म पठान देखने से मना कर दिया था। यहां एक सवाल के जवाब में उन्होंने यहां तक कह दिया- कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता। शाहरुख ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन अगर वे कॉल करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होगी।
20 जनवरी को गुवाहाटी के नरेंगी में एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी। इस दौरान शाहरुख खान के पोस्टर जला दिए। इसी हॉल में 25 जनवरी को पठान की स्क्रीनिंग होगी।
पिछले शुक्रवार को गुवाहाटी के नरेंगी स्थित एक सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म पठान के विरोध में तोड़फोड़ की थी।
CM सरमा बोले- लोगों को असमिया फिल्म देखनी चाहिए
जब मीडिया कर्मियों ने उन्हें बताया कि शाहरुख खान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं तो इसपर सरमा ने कहा कि राज्य के लोगों को असमिया फिल्म के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में। उन्होंने कहा कि दिवंगत निपोन गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी असमिया फिल्म ‘डॉ. बेजबरुआ-पार्ट 2’ जल्द ही रिलीज होगी। लोगों को इसे देखना चाहिए।ॉ
क्यों हो रहा है विवाद?
पठान के गाने ‘बेशरम रंग’ में दीपिका पादुकोण ने भगवा रंग की बिकिनी पहनी है। विरोध करने वालों का कहना है कि भगवा रंग हिंदू धर्म का प्रतीक है और दीपिका इस रंग के कपड़े पहन कर बेशरम रंग के बोल वाले गाने पर डांस कर रही हैं जो कि काफी आपत्तिजनक है। भगवा जैसे पवित्र रंग का प्रयोग बिकिनी के लिए करना स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।
फिल्म पठान को लेकर हो रहे विवाद से जुड़ी अन्य खबरें यहां पढ़ें…
पठान पर यूजर का सवाल- यह मूवी देखने क्यों जाना चाहिए; SRK ने लिखा- मजा आएगा इसलिए
शाहरुख खान ने बताया है कि लोगों को उनकी नई फिल्म क्यों देखनी चाहिए। दरअसल, शाहरुख ने सोशल मीडिया पर #AskSRK सेशन किया था। जिसमें फैंस किंग खान से उनकी आगामी फिल्म से जुड़े सवाल पूछ रहे थे। एक यूजर ने SRK से पूछा कि कोई पठान फिल्म देखने क्यों जाए? जिस पर शाहरुख ने जवाब दिया, “मुझे लगता है मजा आएगा इसलिए।
पठान का 7 राज्यों में विरोध, बिहार में शाहरुख-दीपिका के खिलाफ FIR
शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की पठान को लेकर 7 राज्यों में विरोध शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश, राजस्थान बिहार, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और महाराष्ट्र में प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण सहित पांच लोगों पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।