वाराणसी के एक चर्च की बाहरी दीवार पर ‘मंदिर का विनाश’ और ‘मंदिर के शुद्धिकरण’ की बात लिखी गई है। इसके विरोध में हिंदू संगठनों की ओर से एक तहरीर भी दी गई है। वाराणसी पुलिस जांच में जुटी है। 24 घंटे के अंदर मुकदमा दर्ज करने की बात कही गई है। यह मामला कैंट स्थित सैंट मैरी चर्च का है।
सनातन भारत के उपाध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि हम आज प्रधानमंत्री के निर्देशों के तहत चर्च में गए हुए थे। यहां पर हमें दीवारों पर ये बाते लिखी दिखाई दीं। इसी के विरोध में अब हमने कैंट थाने में तहरीर दी है। उधर, बिशप जॉनसन चर्च के फादर टॉमस ने कहा कि उनके यहां एक येरुशलम मंदिर है। वहां पर कुछ लोगों ने व्यापर का काम शुरू कर दिया था। जीसस ने इस समस्या को खत्म कराया था। उसके बाद मंदिर का शुद्धिकरण किया।