BJYM भिलाई ने नेता जी के 126 वी जयंती पर निकाला साइकल रैली

KHABREN24 on January 24, 2023

भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर भाजयुमो, जिला भिलाई द्वारा आज़ाद हिंद फौज के संस्थापक, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में साइकिल रैली का आयोजन कर भारत माता की जय , वन्देमातरम जयघोष के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी को नमन किया गया!

जिला भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरिया की अगुवाई में रैली आरंभ हुई !

साइकिल रैली _ बघवा मंदिर चौक, रामनगर से शुरू होकर सेक्टर 6 जेपी चौक होते हुए सिविक सेंटर फिर ग्लोब चौक, महाराणा प्रताप चौक से सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा प्रियदर्शिनी परिसर, अंडर ब्रिज सुपेला में समापन हुआ !

सर्वप्रथम नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया ! इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल जी, भिलाई जिला अध्यक्ष ब्रजेश बिचपुरीया जी, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा थे!

सांसद विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज से 126 साल पहले महामानव का जन्म देश की पालन धरती पर हुआ था आज हम सभी उनकी प्रतिमा के नीचे खड़े हुए हैं हम सभी के दिलों में भी देश भक्ति का जज्बा हो हम सभी को इस देश को देने कुछ देने का प्रयास करें !

जिला अध्यक्ष ब्रिजेश बृचपुरिया ने कहा कि नेता जी सुभाष चन्द्र बोस ने देश की आजादी के लिए मिसाल कायम की देश आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है उन्होंने कहा था तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही !

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा जी ने कहा की स्वाधीनता के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी युवाओं के लिए प्रेरणापुंज है!
प्रत्येक युवाओं को नेताजी के विचारो को आत्मसात कर महा पुरुषों का सम्मान करना चाहिए !

साईकिल रैली में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, प्रदेश प्रशिक्षण सह प्रमुख नीतेश मिश्रा, रितेश सिंह ठाकुर, विशालदीप नायर, विशाल शाही, मोहनीश काले, सौरभ चटर्जी, जयंत शर्मा, अवतार सिंह, निखिल सोनी, नवीन सिंह, धर्मेंद्र पांडेय, शशी भगत, अंकुर पांडेय, अरूण उपाध्याय, राहुल झा, मृत्युंजय साहू, पूनमचंद सपहा, विवेक कुलश्रेष्ठ, महेश तिवारी, जीवन गुप्ता, रॉकी, सागर थापा, अनूप सिंह, चिन्ना, अंकित मिश्रा, राजेश वर्मा, धीरज, कमल निषाद, कवलजीत कौर, सूरज ठाकुर, एवराज सिन्हा,सूरज वर्मा, राजू टंडन, अजय सोनवानी, जितेंद्र चौहान, गणेश विश्वकर्मा, गोलू निषाद, दादू देवांगन, निमेष चौहान, अजय केवट, सागर बागडे, राजू साहू, गणेश यादव, प्रेम रतन दीक्षित, विक्की मुखर्जी, गोलू राय, खिलेन्द्र सेन,अजय वर्मा, हर्ष चौधरी, राजेश यादव, लकी सहित सैकड़ों युवा कार्यकर्ता सम्मिलित हुए!

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x