तीन दिन से लापता रहे करबला पुलिस चौकी के इंचार्ज चौथे दिन मंगलवार को वापस तो आ गए लेकिन पिस्टल गायब थी। अधिकारियों के पूछने पर उन्होंने बताया कि उनकी पिस्टल कार से चोरी हो गई है। इसके बाद उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है और FIR भी दर्ज कर ली गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि ने बताया कि चौकी इंचार्ज को निलंबित करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस लापरवाही के लिए विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वह तीन दिनों तक कहां थे, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है। इसके लिए पूछताछ की जा रही है। बिना सूचना के लापता होना यह गलत है, इसके लिए भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
मोबाइल बंद होने से नहीं मिल रहा था लोकेशन
सब इंस्पेक्टर जगनारायण सिंह मूलत: सोनभद्र जनपद के रहने वाले हैं। वह इसके पहले मऊआइमा थाने में तैनात थे। दो माह से वह खुल्दाबाद के करबला पुलिस चौकी पर बतौर इंचार्ज थे। शनिवार शाम से वह गायब हो गए थे। मोबाइल भी ऑफ था जिससे उनका लोकेशन भी नहीं ट्रैश नहीं हो पा रहा था। सीसीटीवी फुटेज आदि खंगाला गया लेकिन उनका पता नहीं चला था। मंगलवार की शाम वह खुल्दाबाद थाने पर लौट आए। इसकी सूचना पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे। पूछताछ की गई तो चौकी इंचार्ज गोल मटोल जवाब देते रहे। अपनी सफाई देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सरकारी पिस्टल चोरी हो गई थी। शायद यही कारण है कि वह बिना सूचना के गायब हो गए थे।