केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। उन्हें यहां भाजपा की ओर से आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा करनी है। इसका आयोजन साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में होना है। अमित शाह के प्रवास के दौरान यहां राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA के प्रांतीय कार्यालय का भी उद्घाटन होना है।
रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 अगस्त शनिवार को रायपुर आएंगे। वे यहां 5 घंटे से ज्यादा समय रहकर दो कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरीद्य : सेवा को समर्पित पीएम मोदी का क्या है मैजिक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके अलावा एनआईए कार्यालय का भी उद्घाटन करेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री शाह दोपहर 2 बजे रायपुर आएंगे। यहां से वे 2.30 बजे नया रायपुर के सेक्टर-24 में एनआईए हेड क्वार्टर का उद्धाटन के लिए जाएंगे। यहां वे एक घंटे रुकेंगे। इसके बाद 3.30 बजे पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में मोदी @20 : ड्रीम्स मीट डिलीवरीद्य : सेवा को समर्पित पीएम मोदी का क्या है मैजिक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे। इस दौरान वे प्रदेश के चुनिंदा प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। राजधानी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में दोपहर एक बजे से आयोजित इस कार्यक्रम के लिए अलग-अलग वर्ग के लोगों को न्योता भेजा गया है। इनमें वकील, समाजसेवी, सीए, इंजीनियर, बुजुर्ग और युवा शामिल हैं। यहां कार्यक्रम के बाद वे 5.15 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए निकलेंगे। जहां वे 5.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा नेताओं की बैठक लेंगे।
भाजपा पदाधिकारियों की बैठक भी
भाजपा में अमित शाह इस दौरे को लेकर काफी गहमागहमी की स्थिति है, क्योंकि बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा चुनिंदा पदाधिकारियों को शामिल किया जाएगा, जिनकी 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी भूमिका होगी। शाह के आने से पहले ठाकरे परिसर में इन नेताओं की अलग मीटिंग बुलाई गई है। संभवत: शाह नेताओं से आगामी रणनीति पर चर्चा करेंगे। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद यह दूसरा मौका है, जब अमित शाह भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। फिर शाम 7:20 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर सीएम हाउस में 27 अगस्त को पोला और तीज के अवसर पर आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने शाह से कहा कि छत्तीसगढ़ अपने तीज- त्योहारों और संस्कृति से जुड़ा हुआ राज्य है। छत्तीसगढ़ की वैभवशाली लोकसंस्कृति का रंग सभी त्योहार में देखने को मिलता है। यहां की संस्कृति बहुत ही समृद्ध है। आपके छत्तीसगढ़ आगमन पर हम आपको इसकी झलक से परिचित कराना चाहते हैं।