प्रयागराज में रेलवे भर्ती की सूचना देने वाली वेबसाइट पर NCR (उत्तर मध्य रेलवे) की ओर से नौकरी से संबंधित सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं। इससे बड़ी संख्या में युवा उत्साहित भी हैं लेकिन यह गलत है। रेलवे की ओर से यह बताया जा रहा है कि भर्ती की सूचना देने वाली वेबसाइट https://mpcareer.in/ पर जो उत्तर मध्य रेलवे में नौकरी से संबंधित सूचनाएं प्रसारित की जा रही हैं वह पूरी तरह से गलत है।
उत्तर मध्य रेलवे की ओर से ऐसा कोई विज्ञापन नहीं निकाला गया है। NCR के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन को डाउनलोड करके अधिकारियों की ओर से भी देखा गया तो पाया गया कि, यह विज्ञापन उत्तर मध्य रेलवे से संबंधित नहीं है। यह गलत है।
अभ्यर्थियों ने की शिकायत तो हुई जांच
वेबसाइट पर जब रेलवे संबंधित नौकरी का विज्ञापन आया तो अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन करना शुरू कर दिया। कुछ युवाओं ने इसकी हकीकत जानने के लिए रेलवे के अधिकारियों से संपर्क किया तो अधिकारी भी चौंक गए क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे की ओर से कोई विज्ञापन निकाला नहीं गया था।
मामले में अधिकारियों ने जांच कराई तो पता चला कि यह विज्ञापन ही फर्जी है। इसके बाद रेलवे की ओर से लोगों को आगाह किया जाने लगा कि वह विज्ञापन को नजर अंदाज करें और इसके लिए ऑनलाइन न करें।