उत्तर प्रदेश एमएलसी चुनाव 2023 के चुनाव परिणाम आ चुके हैं, आपको बता दें कि 5 MLC सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की है वही एक बार फिर अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी करारी हार का सामना करना पड़ा है।
आपको बता दें कि 5 सीटों में से 4 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत हुई है तो वही समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुला, इसी के साथ एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की है. इस बड़ी जीत के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद उम्मीदवारों को जीत की बधाई दी है। इस बड़ी जीत पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाते हुए दिखे वही समाजवादी पार्टी के खेमे में सन्नाटा पसरा दिखाई पड़ा,
बता दें कि बरेली -मुरादाबाद, फैजाबाद- गोरखपुर , खंड स्नातक सीट और उन्नाव कानपुर सीट से भाजपा ने बड़ी जीत हासिल की है। इसी के साथ झांसी इलाहाबाद सीट से भाजपा ने जीत हासिल की तो वही कानपुर शिक्षक खंड सीट से निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की।एमएलसी चुनाव पर भाजपा की बड़ी जीत होने पर केशव प्रसाद मौर्या ने कीया बड़ा ट्वीट