अस्सी घाट पर पर्यटकों और चाय वालों के बीच चप्पलों से मारपीट हुई।
अस्सी घाट पर लेमन टी वाले और रैदासी पर्यटकों में जमकर मारपीट हुई। चप्पल और जूतों के साथ लात-घुसे चले। करीब 10 मिनट तक गंगा घाट पर 15-20 लोग आपस में लड़ते रहे। एक-दूसरे दौड़ाकर और जमीन पर पटक-पटककर लातों-जूतों से मारा। 15 मिनट तक अस्सी घाट पर काफी अफरा-तफरी मची रही। पर्यटक और श्रद्धालु नाव से उतरकर भागने लगे। मारपीट होता देख गंगा में नाव से घूम रहे पर्यटक भी हैरान हो गए। मौके पर पहुंची जल पुलिस दोनों पक्षों का झगड़ा शांत कराया। वहीं, अस्सी की स्थानीय पुलिस घटना खत्म होने के बाद पहुंची।
अस्सी घाट पर पर्यटकों और चाय वालों के बीच चप्पलों से मारपीट हुई।
10 रुपए की चाय पड़ी महंगी
वाराणसी के अस्सी घाट पर दोपहर करीब साढ़े 3 बजे यह घटना हुई। लेमन टी और रैदासी पर्यटकों के बीच छोटी सी कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने के मुताबिक, लेमन टी वाला नाव के पास चाय बेच रहा था। तभी, नाव पर सवार एक रैदासी पर्यटकों के बीच 10 रुपए को लेकर यह झगड़ा हुआ।
अस्सी घाट पर करीब 15 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल रहा।
गाली-गलौज भी हुई
पर्यटकों ने लेमन टी के लिए 10 रुपए देने से इंकार कर दिया। कम पैसे पर पर्यटकों को चाय न देने पर बहस होने लगी। चाय वालों के बीच गाली-गलौच भी हुई। इसके बाद पर्यटकों ने उसे धक्का दे दिया। यह देख लेमन टी वाला भी भिड़ गया। इतने में आसपास के दुकानदार और चाय वाले भी इकट्ठा होकर पर्यटकों पर टूट पड़े। वहीं, पर्यटक के साथ आए दोस्त भी नाव से उतरकर दुकानदार को मारने-पीटने लगे।