धर्मांतरण और लव जिहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। विश्व हिंदू परिषद की ओर से लगातार इसके लिए प्रयास भी किया जा रहा है। अब विहिप इसे रोकने के लिए कानून के जानकारों का सहारा लेगा। तभी तो देश भर में विधि प्रकोष्ठ का गठन किया जा रहा है। इस प्रकोष्ठ में सभी वकीलों को शामिल किया जा रहा है। यह धर्मांतरण, लव जिहाद जैसी घटनाओं को रोकने और ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने की पैरवी करेंगे। इतना ही नहीं इसमें महिला अधिवक्ताओं को भी जोड़ा जा रहा है, जो लव जिहाद का शिकार हुई पीड़िताओं से मिलेंगी और उनकी काउंसिलिंग भी करेंगी।
काशी प्रांत में काम कर रहा विधि प्रकोष्ठ
विश्व हिंदू परिषद 2024 में 60 वर्ष पूरे करने जा रहा है, इसी क्रम में कई अहम निर्णय लिए जा रहे हैं। विधि प्रकोष्ठ का गठन काशी प्रांत में हो चुका है। काशी प्रांत विधि प्रकोष्ठ के पालक अनिल पांडेय बनाए गए हैं जबकि प्रकोष्ठ के प्रमुख अरविंद हैं। काशी प्रांत में अभी 240 मुकदमें विहिप की ओर से लड़े जा रहे हैं जिसमें लव जिहाद, धर्मांतरण, गो हत्या आदि शामिल हैं। यह प्रकोष्ठ अब इन मुकदमों को देख रही है। प्रांत संगठन मंत्री मुकेश कुमार ने बताया कि यह विधि प्रकोष्ठ का गठन पूरे देश में हो रहा है। विहिप के कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमों को भी यही प्रकोष्ठी देखेगी