यूपी बोर्ड परीक्षा आज से:लखनऊ से वेब कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग, सभी 75 जनपदों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए

KHABREN24 on February 16, 2023

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी, गुरुवार से शुरू हो रही हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए राजधानी लखनऊ से परीक्षा की निगरानी की जाएगी। इसके लिए दो कंट्रोल रूम बनाए गए हैं जहां से परीक्षा केंद्र पर वेब कास्टिंग के जरिए लाइव मॉनिटरिंग करेंगे। इसके अलावा सभी 75 जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

नकल कराने वालों पर लगेगा NSA

इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में नकल पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने नकेल कस दी है। नकल कराने वालों पर एनएसए लगाने की तैयारी है। केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर तक की कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

12 दिन तक चलेगी हाईस्कूल की परीक्षा

यूपी बोर्ड ने इस बार परीक्षा की अवधि काफी कम रखी है। पहले जहां 30 से 40 दिन के अंदर बोर्ड परीक्षाएं हुआ करती थीं इस बार केवल 12 दिनों में हाईस्कूल और 14 दिन में ही इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। हाई स्कूल की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 3 मार्च तक चलेंगी। इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 16 फरवरी से 4 मार्च तक चलेंगी।

सभी 75 जनपदों में बनाए गए हैं कंट्रोल रूम

यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश के सभी 75 जनपदों में मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। नोडल अधिकारियों को मंडलवार नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। मंडल की जिम्मेदारी देख रहा अधिकारी हर परीक्षा केंद्र की व्यवस्था को ऑनलाइन मॉनिटर करेंगे। किसी भी तरह की अव्यवस्था पर सीधे लखनऊ से प्रिंसिपल या व्यवस्थापक को कॉल की जाएगी। लखनऊ में बनाए गए दो कंट्रोल रूम से भी हर परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है।

बलिया पर रहेगी विशेष नजर

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 16 जनपद ऐसे हैं, जिन्हें अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई, प्रयागराज और कौशांबी शामिल हैं। प्रदेश में कुल 936 संवेदनशील तथा 242 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं। बलिया में पेपर लीक होने के बाद इस साल ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। अति संवेदनशील जिलों में बलिया नंबर एक पर है।

प्रदेश की जेलों में बंद 170 बंदी भी देंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 170 बंदी भी शामिल होंगे। हाईस्कूल में 79 व इंटर में 91 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार सबसे ज्यादा 49 बंदी परीक्षार्थी गाजियाबाद से हैं। इनमें हाईस्कूल के 23 और इंटरमीडिएट के 26 परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं सबसे कम एक परीक्षार्थी जिला कारागार गोरखपुर से है, जो इंटरमीडिएट का है।

परीक्षा एक नजर में

  • UP के सभी 75 जिलों में एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। पर्यवेक्षक परीक्षा की समीक्षा करेगा और शासन को रिपोर्ट देगा।
  • केंद्र की व्यवस्था में 26 हजार से ज्यादा लोगों को लगाया गया है। प्रत्येक केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है।
  • 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दल भी तैनात किए गए हैं।
  • 2018 में ऑनलाइन केंद्र निर्धारण की लागू की गई व्यवस्था से सॉफ्टवेयर द्वारा परीक्षा केंद्र बनाने पर परीक्षा केंद्रों की संख्या में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है।
  • बीते वर्षों में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 25 कार्य दिवसों में संपादित होती रही हैं, लेकिन इस बार परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक यानी कुल 14 कार्य दिवसों में संपन्न कराई जाएंगी।
  • सभी परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.43 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में लगभग 3 लाख वॉयस रिकॉर्डरयुक्त सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर राउटर डिवाइस और हाईस्पीड इंटरनेट कनेक्शन की व्यवस्था की गई है।
  • सभी 75 जनपदों में एवं राज्य स्तर पर कंट्रोल एवं मॉनिटरिंग सेंटर के माध्यम से सभी 8753 परीक्षा केंद्रों की वेब कास्टिंग द्वारा लाइव मॉनिटरिंग कराए जाने की व्यवस्था की गई है।
  • सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ एवं एलआईयू को सक्रिय किया गया है।

इस बार ये है नया

  • परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष से अलग सुरक्षित कक्ष में डबल लॉक अलमारी में प्रश्नपत्रों को रखा गया है।
  • प्रदेश के सभी जनपदों में सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं की व्यवस्था की गई है।
  • चार रंगों में मुद्रित उत्तर पुस्तिकाओं पर क्यूआर कोड और यूपी बोर्ड के लोगो का मुद्रण किया गया है।
  • 4 लेयर में टैम्पर्ड प्रूफ लिफाफों में पैकेजिंग की गई है।
  • हाईस्कूल में 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर OMR शीट पर देने होंगे।
  • स्ट्रांग रूम को छोड़कर अन्य सभी द्वार और खिड़कियों को सील कराया गया है।
  • प्रश्नपत्रों के लिफाफे केंद्र व्यवस्थापक, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट के सामने खुलेगा। ये सभी संयुक्त रूप से उत्तरदायी होंगे।

UP बोर्ड एग्जाम खास खास

कुल परीक्षा केंद्र- 8753

राजकीय विद्यालय- 540

अशासकीय सहायता प्राप्त- 3523

स्ववित्त पोषित- 4690

पंजीकृत परीक्षार्थी

कुल छात्र- 5885745

बालक- 3246780

बालिकाएं- 2638965

हाईस्कूल में परीक्षार्थी

कुल छात्र- 3116487

बालक- 1698346

बालिकाएं- 1418141

इंटरमीडिएट में परीक्षार्थी

कुल छात्र- 2769258

बालक- 1548434

बालिकाएं- 1220824

पंजीकृत परीक्षार्थी

कुल छात्र- 5885745

संस्थागत- 5692939

व्यक्तिगत- 192806

हाईस्कूल कुल छात्र- 3116487

संस्थागत- 3106185

व्यक्तिगत- 10302

इंटरमीडियट कुल छात्र- 2769258

संस्थागतः 2586754

व्यक्तिगतः 182504

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x