दिव्यांगजनों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना में अब अनुदान की राशि 1 हजार से बढाकर डेढ़ हजार करने का फैसला किया है। प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के समापन कार्यक्रम मे बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांग जन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने इसका ऐलान किया है।
दिव्यांगों को जल्द मिलेगी बढ़ी पेंशन
योगी सरकार ने दिव्यांगो के कल्याण के लिए तत्परता से कदम उठाये हैं। उत्तर प्रदेश की शासन की बागडोर संभालते ही सरकार ने मई 2017 में दिव्यांग भरण पोषण योजना की मासिक अनुदान राशि को बढाने का निर्णय लिया और इसे 300 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया । इसके बाद इस राशि को बढाकर 1000 रुपये कर दिया गया और अब दिव्यांग जनों के लिए सरकार एक और बड़ा कदम उठाते हुए इसे शीघ्र ही डेढ़ हजार करने का फैसला किया है। प्रयागराज में दिव्यांग कौशल कुम्भ में सरकार के इस संकल्प को प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेन्द्र कश्यप ने साझा किया है।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति देतीं दिव्यांग छात्राएं।
दिव्यांगों को दी जा रही कौशल विकास की ट्रेनिग
नरेंद्र कश्यप ने यह भी कहा है कि प्रदेश सरकार दिव्यांगो को पेशन प्रदान करने के साथ उन्हें कौशल विकास की ट्रेनिग देकर स्वरोजगार से भी जोड़ने में लगी है। सरकार अब दिव्यांग जनों को स्व रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने के साथ उन्हें कौशल विकास का प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी भी उठाने जा रही है । प्रदेश सरकार की इस मंशा को रखते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण राज्य मंत्री नरेन्द्र कश्यप ने बताया है कि इसके लिए इसकी ट्रेनिंग देने वाले प्रशिक्षकों और दिव्यांगो का सहयोग करने वाली संस्थाओं के साथ सरकार संवाद कर रही है । शीघ्र ही उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जन को अलग से कौशल विकास मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा । कार्यक्रम के आखिर में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्यांगो को ट्राईसाइकिल और मोटराइज्ड ट्राई साइकिल भी वितरित की ।