प्रयागराज के यमुनापार में शनिवार की रात सामने से ट्रक की रोशनी पढ़ने पर अनियंत्रित हुआ बाइक सवार बगल में खड़ी दूसरी ट्रक से टकरा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसकी पहचान जसरा ब्लाक प्रमुख के डंफर चालक के रूप में हुई। पता चलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर और परिजनों को सूचना दी।
घूरपुर थाना क्षेत्र के मन कुमार ग्राम सभा के पाल बस्ती निवासी धर्मेंद्र पाल पुत्र स्वर्गीय रामकरण पाल ट्रक चालक था। वह छतहरा, लालापुर में रहने वाले जसरा ब्लाक प्रमुख पप्पू सिंह उर्फ अजीत सिंह का डंपर चलाता था।
पुलिस के अनुसार शनिवार की शाम को वह मोटरसाइकिल से बीरबल गांव गया था। रात में करीब 8:00 बजे वापस लौट रहा था। कंजासा गांव के सामने सड़क पर एक ट्रक खड़ा था। उसे ओवरटेक करने के लिए वह बीच सड़क से गुजर रहा था। तभी सामने से दूसरा ट्रक आ गया। उसके हेडलाइट की रोशनी धर्मेंद्र की आंखों पर पड़ी। जिससे उसकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। वह खड़ी ट्रक में पीछे से जाकर घुस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
गांव वालों ने बताया कि करीब 2 साल पहले घूरपुर चौराहे पर वीरू उर्फ़ धर्मेंद्र के दादा की भी सड़क दुर्घटना में ही मौत हो गई थी।
थानाध्यक्ष घूरपुर अश्विनी कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।