भिलाई में हर तरफ बाबा के बारात की चर्चा, पगला बाबा’ की औघड़ झांकी देखने टूट पड़ा शहर, दया सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

KHABREN24 on February 19, 2023
भिलाई में हर तरफ बाबा के बारात की चर्चा, पगला बाबा’ की औघड़ झांकी देखने टूट पड़ा शहर, दया सिंह ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि के दिन इस्पात नगरी भिलाई शिवमय हो गई

एक तरफ बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति बाबा भोले नाथ की अनोखी बारात निकाली। वहीं दूसरी तरफ एमआर लेआउट में अभिलिप्सा पांडा ने शिवमय गीतों से लोगों का मन मोह लिया। इसके साथ ही पूरे शहर में अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। बाबा भोलेनाथ की बारात ने इस बार फिर से गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया।

खुर्सीपार भिलाई में बाबा भोलेनाथ की ऐसी बारात निकाली कि गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वाले भी हैरान रह गए। लाखों भक्तों की संख्या में भिलाई, दुर्ग सहित दूसरे जिलों व प्रदेश से भक्त बारात में शामिल होने आए। बाबा की बारात हर साल की तरह महाशिवरात्रि की शाम इंदिरा नगर हथखोज से शुरू हुई। इसके बाद ये ट्रांसपोर्ट नगर रोड, केनाल रोड, बोल बम चौक, नंदी तिराहा होते हुए जोन 1 व जोन 2 एप्रोच रोड से निकलकर दुर्गा मंच पर समाप्त हुई। यहां शिव पार्वती का काल्पनिक विवाह कराकर भगवान का आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान बाबा की बारात का स्वागत करने के लिए भी जनप्रतिनिधियों का तांता लगा रहा। खुर्सीपार स्थिति केनाल रोड के जीरों प्वाइंट पर भाजपा के कई दिग्गज नेता पहुंचे और बारात का स्वागत किया।

झांकियों ने लोगों का मन मोहा

झांकियों ने लोगों का मन मोहा

देशभर की 131 झांकियां हुई शामिल
15 सालों से लगातार निकाली जा रही बाबा की बारात में इस बार इस बार छत्तीसगढ़ सहित देशभर की 131 झांकियों को शामिल किया गया है। इसमें दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा, मुंगेली, भाटापारा, जांजगीर चांपा, जगदलपुर, कांकेर आदि क्षेत्रों से झांकियां पहुंची। बारात में बड़ी संख्या में लोग शिव पार्वती, भूत पिशाच, देव दानव व बंदर भालू की वेशभूषा में नाचते हुए दिखे। विशाल झांकी के साथ पावर जोन डीजे विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। हरियाणा और दक्षिण भारत से आई झांकियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। इन झांकियों में राम रथ, राम रावण युद्ध, गंगा अवतरण, भोले बाबा का अघोरी रूप, भूतों की मंडली, भगवान गणेश द्वारा मातृ पितृ पूजन, त्रिदेव (ब्रह्मा-विष्णु-महेश) के दर्शन हुए। झांकियों के साथ भगवान भोलेनाथ का पार्थिव शिवलिंग भी दिखा।

पगला बाबा की झांकी देखने उमड़ी भीड़।

पगला बाबा की झांकी देखने उमड़ी भीड़।

पगला बाबा की झांकी को देखते रह गए लोग
बाबा की बारात में हरियाणा से बाबा मलंग जिन्हें पागल या पगला बाबा के नाम से भी जाना जाता है की झांकी पहुंची थी। उसमें बाबा मलंग अघोरी शिव के रूप में दिखे। उनके साथ बड़ी संख्या में भूत पिशाच की सेना थी। अघोरी शिव नर कंकाल के सिंघासन में भस्म रमाकर बैठे थे और उनके भूत बैताल मस्ती में नाच गा रहे थे। इस दौरान खुद पगला बाबा ने शिव तांडव करके लोगों को चौंका दिया। उनकी भूत पिशाच की सेना नर मुंडों की माला पहनकर नाचना और उनके मुंह से लाल रंग ऐसा निकल रहा था मानों वो किसी का रक्त पीकर नाच रहे हैं। सभी की आखों में विशेष रूप से पत्थर की पुतली लगाई गई थी।

लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त जमकर नाचे

लाखों की संख्या में पहुंचे भक्त जमAकर नाचे

भीड़ को कंट्रोल करने में व्यवस्थापकों के छूटे पसीने
आयोजन के दौरान लाखों की संख्या में भीड़ जुटती है। इससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो इसे देखते हुए भाजपा नेता दया सिंह ने 100 से अधिक व्यवस्थापक व बाउंसरों को लगाया था। इतनी बड़ी सुरक्षा फौज होने के बाद भी लोग झांकी के पास आ जा रहे थे और सेल्फी लेकर उनके साथ नाच रहे थे। बाबा मलंग की झांकी जहां से भी गुजरती थी वहां भीड़ को कंट्रोल करने में समिति के सुरक्षा कर्मियों के पसीने छूट रहे थे।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x