उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 2023 का बजट प्रस्तुत कर दिया है। योगी सरकार ने 2023 24 के लिए कुल 690242.43 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। इस बजट में 32721.96 करोड़ की नई पर योजनाएं शामिल है।
प्रयागराज में 2025 में लगने वाले महाकुंभ के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार ने 2500 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस बजट में 150 परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के आवासीय कॉलोनी के लिए 150 करोड़ रुपए
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के आवासीय कॉलोनी के लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस बजट से झलवा में बन रही न्यायाधीशों की कॉलोनी का निर्माण जल्दी पूरा हो सकेगा।
इसके अलावा सरकार ने प्रयागराज के समेकित विकास के लिए 40 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। जलवा में निर्माणाधीन राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के लिए 103 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
एक करोड़ में संगम क्षेत्र में भजन संध्या स्थल बनेगा
वाराणसी और प्रयागराज में रोपवे बनना है। सरकार ने उसके लिए 150 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इसके अलावा धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए संगम क्षेत्र में भजन संध्या स्थल के स्थायी निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
अयोध्या काशी प्रयागराज जैसे धार्मिक जिलों में विकास के लिए सरकार ने ₹300 का प्रावधान किया है। इन रुपयों से सौंदर्यीकरण व मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जाएगा।