काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विदेशी छात्र की चरित्र हीनता का गंभीर मामला सामने आया हैं। कला संकाय की एक महिला असिस्टेंट प्रोफेसर ने मॉरीशस के छात्र पर वल्गर मैसेज भेजने का आरोप लगाते हुए लंका थाने में लिखित शिकायत की है।
महिला प्रोफेसर ने अपने लिखित शिकायत में छात्र पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा है कि छात्र दिसंबर, 2022 से ही लगातार उसे परेशान कर रहा है। वह लगातार अश्लील मैसेज भेजता है। साथ ही कई बार मेरे विभाग में गंदे तरीके से छूने की भी कोशिश की। उन्होंने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुकी हैं।
महिला प्रोफेसर के चेंबर में की तोड़फोड़
महिला प्रोफेसर ने लिखा है कि 22 फरवरी को दोपहर दो बजे विभाग में उनके चेंबर में आकर तोड़फोड़ किया। उस समय अन्य छात्र भी वहां मौजूद रहे। वो मुझे हमेशा गंदे तरीके से घूरता है। छूने की कोशिश करता है। वह अश्लील और शर्मनाक मैसेज का स्क्रीनशाॉट विभाग और अन्य छात्रों को भेजकर मेरा चरित्र हनन कर रहा है। लंका थाने के प्रभारी अश्वनी पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से थाने को सूचना दी गई है। शिकायत के आधार पर प्राथमिक जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।