भाजयुमो के जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने भी ऑडियो वायरल किया है उसने अमित मिश्रा की कार्टून वाली फोटो लगाकर उसे वायरल किया है। इस ऑडियो में अमित मिश्रा भाजपा के बड़े नेताओं को गाली दे रहे हैं। अमित मिश्रा का कहना है कि यह ऑडियो उनका नहीं है। किसी ने टैप करके इसे बनाया है। वो इसकी जांच आईटी एक्सपर्ट से कराएंगे और जरूरत पड़ी तो कोर्ट तक जाएंगे।
आपको बता दें कि जीवन गुप्ता और अमित मिश्रा काफी अच्छे मित्र थे। जब अमित मिश्रा को भाजयुमो का जिलाध्यक्ष बनाया गया तो जीवन गुप्ता जिले का उपाध्यक्ष या महामंत्री बनना चाहते थे। अमित मिश्रा ने ये दोनों पद न देकर जीवन को शोसल मीडिया का प्रभारी बनाया। इस बात से जीवन काफी खुश नहीं था।
इस ऑडियो की सच्चाई तो फिलहाल जाँच के बाद ही पता चल पायेगी लेकिन इस ऑडियो से पार्टी कार्यकर्ताओं में नया विवाद सामने आ गया है।