प्रयागराज में मेजा थाने के सिरसा पुलिस चौकी के सिपाहियों ने एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इस मामले में शिक्षकों और सिपाहियों में नोकझोंक हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन स्थानीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि छात्र हाईस्कूल की परीक्षा देने जर रहा था।
ताजा मामला मेजा थाने की सिरसा पुली चौकी पर तैनात दबंग सिपाहियों का है। जहां दो दिन पहले छात्र सिरसा स्थित विद्यालय में दसवीं की परीक्षा देने पहुंचा था। जहां मुख्य गेट पर तैनात सिपाहियों से किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं हो गई। जब तक छात्र विद्यालय के अंदर जाता, तब तक सिपाहियों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इससे आक्रोशित शिक्षक चौकी पहुंचे। जहां शिक्षकों और पुलिसकर्मियों में भरे बाजार में ही नोकझोंक शुरू हो गई। इससे अन्य लोगों में खलबली मच गई। हालांकि पुलिसकर्मी गलती स्वीकारते रहे, लेकिन आक्रोशित शिक्षक और छात्र ने पुलिस की एक नहीं सुनी। पुलिस कर्मियों को जमकर लताड़ा गया। शिक्षक ने धरना प्रदर्शन की भी बात कही।
वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई। वायरल वीडियो को लेकर क्षेत्रीय लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं। बताया जा रहा है कि सिरसा पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही आये दिन विवादों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। जिन्हें किसी भी अधिकारी का कोई खौफ नहीं है।