राज्य के कॉलेजों में डीएलएड और बीएबीएड की खाली सीटाें में प्रवेश 27 फरवरी तक होंगे। संस्था स्तर पर काउंसिलिंग के लिए गुरुवार को मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके अनुसार ही एडमिशन भी हुए। अफसरों का कहना है कि शिक्षा सत्र 2022-23 के अनुसार यह अंतिम काउंसिलिंग है। 27 तक कॉलेजों को प्रवेश से संबंधित प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
28 को प्रवेशित छात्रों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मंडल और विश्वविद्यालय को देनी होगी। गौरतलब है कि राज्य में डीएलएड की 6710 सीटें हैं। तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद करीब 1700 सीटें खाली रह गई थी। इसी तरह बीएबीएड की कुल 100 सीटें हैं। तीन चरण की काउंसिलिंग के बाद करीब 40 सीटें खाली हैं।
जानकारों ने बताया कि यह अंतिम काउंसिलिंग है, इसमें बारहवीं पास छात्रों को भी शामिल होने का अवसर दिया गया है। डीएलएड में प्रवेश को लेकर रूझान अच्छा है। इसलिए आखिरी चरण में ज्यादा सीटों में एडमिशन होने की संभावना है।