काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में विज्ञान और कृषि विज्ञान के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सतरंगी़ कला दिखाकर कैंपस वासियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विज्ञान संस्थान के वार्षिक युवा महोत्सव ‘आकांक्षा’ के ग्रैंड फिनाले का गुरुवार को समापन हो गया। वहीं, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट का एनुअल फंग्शन ‘सृष्टि’ का समापन आज हो जाएगा। इसमें 7000 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने शिरकत कर रहे हैं। 20 दिन चलने वाला ये युवा महोत्सव स्वतंत्रता भवन और कृषि शताब्दी सभागार में आयोजित किया गया।
‘आकांक्षा’ कार्यक्रम में शॉर्ट प्ले, वेस्टर्न गीत, डांस, फिल्म डांस, ग्रुप डांस, ग्रुप सिंगिग, सोलो सिंगिंग आदि की प्रस्तुतियां हुईं। संस्कृत कविता में आयुष को पहला स्थान, अभिषेक को दूसरा और प्रज्ञा को तीसरा स्थान मिला। क्लासिकल वोकल में कविता को पहला, मिहिर को दूसरा, भव्य श्री को तीसरा स्थान मिला। सुडोकू में मधुसूदन को पहला स्थान, फेस ऑफ फेस्ट का खिताब श्रेया और शाकिब को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में विज्ञान संस्थान के छात्र सलाहकार डॉ. अमिय कुमार सामल के साथ साथ डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. संदीप अरोरा, डॉ. गुलाब चंद गौतम, डॉ. राघव मिश्र, डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. अखिलेश कुमार, वहीं आयोजन समिति के दिव्यांशु सिन्हा, विकास पटेल, अनिमेश राय, ऋषभ आदि मौजूद रहे।
कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र सलाहकार प्रो. पीके सिंह ने कहा कि बीते दो साल से यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन हो रहा था। इस बार ऑफलाइन किया जा रहा है। कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवन्त सिंह ने कहा कि कृषि विज्ञान संस्थान सृष्टि की जननी है। नयो नित्य कार्यक्रम को छात्रों ने सृष्टि को सृजित कर दर्शाया है जो कि अविस्मरणीय है। छात्र अधिष्ठाता प्रो. एके नेमा ने ज्यादा से ज्यादा छात्रों को इसमें हिस्सेदारी करने की सलाह दी। छात्र रिषू कुमार ने बताया कि ‘सृष्टि-2023’ में कुल 35 विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। इस बार रैप, सेल्फी कार्यक्रमों को जोड़ा गया है। कार्यक्रम की संचालन सृष्टि मिश्रा और धन्यवाद ज्ञापन अनुशुवा मुखर्जी ने किया।
‘आकांक्षा’ कार्यक्रम में स्वतंत्रता भवन सभागार के मंच पर शास्त्रीय नृत्य पेश करती छात्रा।
कृषि विज्ञान संस्थान की छात्राओं ने रंगारंग के साथ ही सामूहिक शास्त्रीय नृत्य भी किए।
‘सृष्टि’ कार्यक्रम के दौरान क्लासिकल डांस करती एक छात्रा।
‘सृष्टि’ कार्यक्रम में ग्रुप सांग पर प्रदर्शन करते कृषि विज्ञान संस्थान के छात्र-छात्रा।
‘सृष्टि’ कार्यक्रम के दौरान कृषि शताब्दी सभागार में नाटक का मंचन करते एग्रीकल्चर साइंस के स्टूडेंट्स।
‘आकांक्षा’ में राजस्थान के लोकगीत पर प्रस्तुति दी जा रही है।
आकांक्षा-2023 के दौरान स्वतंत्रता भवन के मंच पर माइम करते युवा साइंटिस्ट।
‘सृष्टि’ कार्यक्रम के दौरान मंच से एकल गीत प्रस्तुत करती छात्रा।
स्वतंत्रता भवन सभागार में मौजूद छात्र-छात्रा और उनके परिजन।