खुर्सीपार में कैनाल रोड लोकार्पण हुए अभी महज 9 माह ही बीते हैं और यह सड़क दम तोडऩे लगी है। 28 करोड़़ की लागत से बनी इस सड़क की क्वालिटी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसका निर्माण करने वाली एजेंसी और जिम्मेदार निगम के अधिकारी दोनों ही सवालों के घेरे में आ गए हैं। यह सड़क अभी भी अधूरी ही है। चौक का काम अब तक पूरा नहीं किया गया है।
धड़ रही सड़क
कैनाल रोड हथखोज के जिस रास्ते से शुरू होती है, वहां से कुछ ही दूरी में उधडऩे लगी है। इसके बाद खुर्सीपार से आगे आईटीआई की ओर जाने वाले रास्ते में इस सड़क में दरार आ गई है। दूर तक धरक गई है।
उखड़ गए फूटपाथ में लगे चेकर टाइल्स
कैनाल रोड में फूटपाथ पर चेकर टाइल्स लगाया गया था। वह जगह-जगह से उखड़ गए हैं। इसमें लोगों का अधिक आवागमन भी नहीं होता। इसके बाद भी यह उखड़ रहे हैं। कई जगह चेकर टाइल्स धस गए हैं।
यहां बनाया जाना था चौक
कैनाल रोड में चार स्थान पर बड़े चौक बनाए जाने थे। जिससे दोनों ओर से आने वाले वाहनों में भिड़ंत न हो। जिसमें जोन-तीन मस्जिद चौक, मांझी चौक, खुर्सीपार गेट चौक, आईटीआई मार्ग क्रासिंग चौक शामिल है। इसमें से एक भी चौैक अब तक बना नहीं है। हादसे से निपटने के लिए कुछ ब्रेकर बना दिए गए हैं।
चेकर टाइल्स का काम भी अधूरा
चेकर टाइल्स कुछ स्थान पर अधूरा लगाकर छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है कि वहां चेकर टाइल्स लगाए ही नहीं है। इसी तरह से पाथ-वे भी शुरू से अंत तक नहीं बनाया गया है। ऐसे में यह प्रोजेक्ट अब तक पूरा नहीं हो सका है।