दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने एक कश्मीरी पंडित को गोली मार दी। घायल को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। आतंकियों ने संजय शर्मा (40 साल) पर तब हमला किया जब वह पत्नी के साथ सुबह 10.30 बजे मार्केट जा रहे थे।
संजय अचान के रहने वाले थे और बैंक में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर तैनात थे। अक्टूबर 2022 के बाद ये कश्मीर घाटी की पहली टारगेट किलिंग है।
संजय शर्मा को घायल हालत में अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
विक्टिम संजय शर्मा को जिला अस्पताल लेकर आया गया, लेकिन यहां पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
हमले के बाद सिक्योरिटी फोर्सेज अलर्ट हो गईं। अस्पताल में मौजूद सिक्योरिटी पर्सनल।
मृतक के घर पर पड़ोसियों की भीड़ लगी हुई है। एक मुस्लिम पड़ोसी ने कहा कि संजय शर्मा को मारकर आतंकियों ने बहुत गलत किया।
मृतक के घर के बाहर भी सिक्योरिटी फोर्सेज तैनात हैं, ताकि दुख के माहौल का फायदा उठाकर आतंकी ऐसी किसी और घटना को अंजाम न दें।