BREAKING : मूसेवाला मर्डर केस के आरोपियों में गैंगवार:पंजाब की तरनतारन जेल में बंद दो बदमाशों की मौत, एक घायल

KHABREN24 on February 26, 2023

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल 2 बदमाश गोइंदवाल जेल में हुए गैंगवार में मारे गए हैं। रविवार को हुई गैंगवार में मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की मौत हो गई, जबकि केशव की हालत गंभीर है। तीनों के सिर पर तेजधार हथियार से वार किया गया है। तरनतारन के एमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि जेल से लाए गए तीनों जख्मियों में 2 की मौत हो चुकी थी जबकि तीसरे की हालत गंभीर है।

शुरूआती जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान की जेल में हवालातियों के साथ मामूली बात को लेकर झड़प हो गई थी जिसके बाद उसे हवालातियों ने मारपीट कर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि 3 से 4 हवालाती इस झड़प में घायल हुए है। गैंगस्टर मंदीप तूफान जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सदस्य है।

मूसेवाला मर्डर में स्टैंडबाय शूटर था मनदीप तूफान


सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के दिन मनदीप तूफान भी घटनास्थल के आसपास ही मौजूद था। गोल्डी बराड़ ने जग्गू भगवानपुरिया के खास मंदीप तूफान के अलावा मनी रईया को स्टैंडबाय पर रखा था। इन्हें जगरूप उर्फ रूपा और मनप्रीत मन्नू को कवर देने के लिए कहा गया था। जग्गू भगवानपुरिया से पूछताछ के बाद मनदीप तूफान का नाम सामने आया था।

लुधियाना में भी है मामला दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया पर लुधियाना में भी पुलिस ने कुछ समय पहले ही मुकदमा दर्ज किया था। दोनों ही गैंगस्टर पहले गिरफ्तार हो चुके संदीप काहलों के काफी नजदीकी है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से पहले गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी रईया ने 10 दिनों तक उसके घर की रेकी की थी। रेकी कर वे सारी जानकारी कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ को देते थे और वहीं से सिद्धू मूसेवाला की हत्या का सारी साजिश चलती थी।

वारदात के बाद हो गए थे अंडरग्राउंड

वारदात के बाद ये दोनों आरोपी लुधियाना के संदीप के साथ अंडरग्राउंड हो चुके थे। संदीप ने दोनों ही आरोपियों को लुधियाना में अपने एक रिश्तेदार के घर में पनाह दे कई दिनों तक यहां पर रखा। कुछ दिन लुधियाना में रहने के बाद दोनों गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान और मनी लुधियाना से चले गए थे जबकि उसके बाद पुलिस ने संदीप को गिरफ्तार कर लिया था।

गैंगस्टर मंदीप सिंह तूफान।

गैंगस्टर मंदीप सिंह तूफान।

बठिंडा के पैट्रोल पंप पर सीसीटीवी में नजर आया था तूफान

यहीं से आरोपियों को संदीप ने अमृतसर के घोड़ों के व्यापारी सतबीर की फॉर्च्यूनर में हथियार देकर बठिंडा मूसेवाला की हत्या के लिए भेजा था। बठिंडा के एक पैट्रोल पंप की CCTV फुटेज में दोनों के नजर आने पर ही मामला साफ हो गया कि आरोपियों को सतबीर ही बठिंडा तक लेकर गया।

संदीप ने मानसा में 3 शूटर भेजे थे। इन शूटरों में मनी रइया, तूफान के नाम तो पुलिस को संदीप ने बता दिए, जो भगोड़े हैं, लेकिन तीसरा शूटर अभी पुलिस की पहुंच से बाहर है और उसकी पहचान भी नहीं हो पाई है। तरनतान की पुलिस ने 10 टीमें इन दोनों गैंगस्टरों को पकड़ने पर लगाई हैं।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x