सुलेमसराय में शुक्रवार को गोली मारकर उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। उनके दो गनर संदीप निषाद और राघवेंद्र सिंह भी इसकी चपेट में आ गए थे। संदीप निषाद की तत्काल मौत हो गई थी जबकि राघवेंद्र को स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा था। राघवेंद्र की हालत नाजुक बनी हुइ थी। उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। आज रविवार की शाम राघवेंद्र को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के SGPGI के लिए रेफर कर दिया गया है। पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज दोपहर राघवेंद्र का हाल जानने के लिए एसआरएन अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद काफी मंथन के बाद राघवेंद्र को लखनऊ भेजने का निर्णय लिया गया है।
घायल गनर राघवेंद्र सिंह।
4 डॉक्टर और दो एंबुलेंस साथ में
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एसपी ने बताया कि गनर राघवेंद्र को वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखकर इलाज किया जा रहा था। 10 डाक्टरों की टीम उनके इलाज में लगी थी। ऑक्सीजन लेवल भी बढ़कर 100% तक पहुंच गया था जो सामान्य था। परिवार के लोग भी लखनऊ ले जाना चाहते थे। जिले के अधिकारियों की मौजूदगी में राघवेंद्र को एसजीपीजीआई के लिए भेजा गया है। साथ में चार डॉक्टर और एक अतिरिक्त एंबुलेंस भी भेजा गया है ताकि किसी इमरजेंसी में उपयोग में लाया जा सके।