काशी हिंदू विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया। ठगी करने वाला व्यक्ति बेरोजगार युवकों से 1.10 लाख रुपए लेकर फर्जी जॉइनिंग लेटर थमा दिया। जॉइनिंग लेटर लेकर जब युवकों का ग्रुप बीएचयू कार्यालय पहुंचा तो वहां बताया गया कि यह जॉइनिंग लेटर फर्जी है। यह बात सुनते ही युवाओं के होश उड़ गए।
युवकों ने रविवार को एसीपी भेलूपुर के कार्यालय पर पहुंचकर शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। भुल्लानपुर के अमित कुमार, बृजेश कुमार, भारद्वाज, अजीत कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर भेलूपुर थाना क्षेत्र में रहने वाला रोहित झा नामक युवक ने तीन किस्तों में रुपया लिया। जिसके बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर उनको दे दिया। मामले का खुलासा होने के बाद वह पैसा देने के लिए 6 माह का समय मांगा। इसके बाद भी पैसा नहीं दिया। पैसा नहीं मिलने की दशा में पीड़ितों ने एसीपी भेलूपुर कार्यालय में ज्ञापन दिया ।
युवक कोविड से पहले ही हम लोगों से पैसा नैकरी दिलाने की बात कही
पीड़ित युवक चंद्रकांत राय ने बताया कि रोहित झा नाम का एक युवक कोविड से पहले ही हम लोगों से पैसा लेकर बीएचयू में नौकरी दिलाने की बात कह रहा था। लेकिन जब हम बीएचयू पहुंचे तो वहां पता चला कि यह जॉइनिंग लेटर फर्जी है। उसके बाद हम उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश की कोशिश किया। तो उन्होंने 6 महीने का समय लिया था लेकिन अभी तक वह हम लोगों का पैसा नहीं लौटा रहे हैं। इस पूरे मामले में एसीपी भेलूपुर ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही कारवाई की जायेगी