विधायक पूजा पाल ने सीएम योगी से की मुलाकात:CM से मांगी Y+ श्रेणी सुरक्षा; कहा- राजू पाल मर्डर केस के गवाहों को भी सुरक्षा मिलनी चाहिए

KHABREN24 on February 27, 2023

प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल व सिपाही संदीप की हत्या से घबराईं चायल विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से रविवार को उनके आवास पर मुलाकात कर अपने लिए Y+ श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। पूजा पाल ने राजू पाल की हत्या के मामले में चल रही सीबीआई जांच के गवाहों को सुरक्षा देने की मांग की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूजा पाल से कहा कि आप लोग मजबूती से खड़े रहें। सरकार सभी गवाहों को सुरक्षा देगी।

पूजा पाल की Y+ कैटेगरी की सुरक्षा पर होगा विचार

कौशांबी की चायल विधानसभा सीट से विधायक पूजा पाल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद प्रयागराज पहुंचीं पूजा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा पर विचार होगा। पूजा पाल 18 सालों से 2005 में हुए राजू पाल मर्डर केस की पैरवी कर रही हैं। पूजा पाल ने बताया कि 2019 से अतीक़ गैग से मिल रही जान से मारने की धमकी को देखते हुए उन्होंने वाई प्लस श्रेणी सुरक्षा की मांग की है। उमेश पाल की जिस तरह से हत्या की गई उससे उनकी जान को खतरा और बढ़ गया है। ज्ञातव्य है कि पूजा पाल के पति रहे बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले की जांच सीबीआई कोर्ट ने की थी। इस मामले की सुनवाई हो चुकी है। लखनऊ की स्पेशल सीबीआई कोर्ट में अभी फैसला आना बाकी है।

मुख्यमंत्री को दिए प्रार्थना पत्र में पूजा पाल ने क्या लिखा?

सीएम योगी को दिए गए प्रार्थना पत्र में पूजा पाल ने कहा है कि निवेदन है कि केस संख्या 34 / 2015 अन्तर्गत धारा 147, 148, 149, 302, 307. 120बी, 506 आईपीसी व 7 सीएलए अमेन्डमेन्ट एक्ट, थाना धूमनगंज, जनपद इलाहाबाद की विवेचना सीबीआई द्वारा की गयी और माफिया अतीक अहमद के खिलाफ आरोप पत्र सीबीआई स्पेशल कोर्ट लखनऊ में दाखिल कर दिया गया है। प्रार्थिनी CBI विवेचना के बाद राजू पाल, विधायक तिहरे हत्याकांड की गवाह है। मुल्जिमान अतीक अहमद अंतरराज्यीय स्तर का माफिया है। ऐसे में अतीक द्वारा उसे 2019 से लगातार धमकी दी जा रही है। धमकी देकर दवाब बनाया जा रहा है कि कि मैं सीबीआई कोर्ट लखनऊ गवाही देने न जाऊं। अगर गई तो जान से मार देंगे। पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट के गवाह उमेश पाल को माफिया अतीक अहमद के खिलाफ गवाही देने के कारण 24 फरवरी 2023 को दिनदहाडे गोलियां बरसाकर और बम मारकर हत्या कर दी गयी। इससे मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत है। अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि प्रार्थिनी को (Y+ ) सुरक्षा प्रदान करने की कृपा करें।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x