लोकसभा चुनाव से पहले समाजवाद पार्टी तैयारियों में लग गई है। दलित वोटरों को साधने के लिए समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी ने ट्रेनिंग कैंप लगाया। जिसमें कार्यकर्ताओं को हर एक मुद्दों और समाज के बीच किस तक से अपनी बातों को रखना है उसकी ट्रेनिंग दी जा रही हैं। वाराणासी के ककरमत्ता स्थित एक लॉन में यह यह ट्रेनिंग कैंप लगाया गया हैं। जिसमें मुख्य अतिथि बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारतीय मौजूद रहें।
कहा : भाजपा सरकार आरक्षण खत्म करने का कर रही है काम
मिठाई लाल भारतीय ने कहा कि पूरे प्रदेश के हर जिले में यह कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव आज से ठीक 1 साल बाद होने वाला है। हम अपने वाहिनी के साथियों को सक्रिय करना चाहते हैं। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि अंबेडकर वाहिनी का संगठन राष्ट्रीय ही नहीं पोलिंग बूथ तक बनने जा रहा है। इसके तैयारी के लिए हम अपने मंडल के साथियों को बुलाया है। हम इन्हें ट्रेनिंग देंगे कि हम गांव गांव जाकर चौपाल कार्यक्रम करके बाबा साहब वाहिनी संगठन को मजबूत करें।जो बाबा साहब अंबेडकर का संविधान खतरे में है।
जो आरक्षण डाका डाला जा रहा है यह चिंतनीय है दुखद है। बाबा साहब ने संविधान में हमें आरक्षण दिया लेकिन वर्तमान समय में वर्तमान समय में भाजपा उसे खत्म करना चाहती है। इसीलिए समाजवादी पार्टी और बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी इस मुद्दे को लेकर हर जिले में जाएगी हर जगह चौपाल कार्यक्रम करके लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।
पोलिंग बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम के आयोजक बाबा साहब वाहिनी के महासचिव सत्य प्रकाश सोनकर ने कहा कि हम सभी इस ट्रेनिंग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को मजबूत कर रहे हैं। अभी यह ट्रेनिंग मंडल स्तर पर हो रहा है आगे चल कर पोलिंग बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को तैयार करेंगे और जिस तरह से बीजेपी की सरकार आरक्षण को खत्म करने की तैयारी में लगा है उसको हम सभी समाजवादी नाकाम करके रहेंगे।