डाक विभाग पर बाबा विश्वनाथ की कृपा बरस रही है। कोरोना काल में शुरू की गई बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम का प्रसाद की ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था ने रफ्तार पकड़ ली है। सोशल मीडिया के जमाने में अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे डाक विभाग विभाग को बाबा विश्वनाथ प्रसाद के आशीर्वाद से लाखों का रेवेन्यू जनरेट हो रहा है। साल 2020 में करीब 10 लाख 13 हजार रुपये का रेवेन्यू डाक विभाग को प्राप्त हुआ। प्रसाद की सबसे ज्यादा मांग दक्षिण भारत के राज्यों कर्नाटक, तेलांगाना, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड से आ रही है।
इस साल के आंकड़े को देखें तो इस साल फरवरी में अभी तक 2053 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से भेजे गए हैं। जबकि, पिछले पूरे साल में 3313 पैकेट, 2021 में 1709 पैकेट और 2020 में 1501 पैकेट प्रसाद स्पीड पोस्ट से देश भर में भेजे गए थे। डाक सेवा के अलावा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट समेत कई प्राइवेट ई-कॉमर्स साइट पर भी महाप्रसादम् की बिक्री कई गुना तक बढ़ गई है।
ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी महा प्रसाद ऑनलाइन बुकिंग चल रही है। 8-10 दिन में डिलवरी हो जाती है।
ई-कॉमर्स साइट पर लड्डू भी मिलता है
ई-कॉमर्स साइट पर आपको लड्डू भी प्रसाद के रूप में मिलता है। जबकि, डाक विभाग द्वारा तैयार प्रसाद में श्रीकाशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग की फोटो, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, धातु का बेलपत्र, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते बाबा की तस्वीर अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट आद शामिल हैं। 11 प्रसाद स्वरूप आशीर्वाद 251 रुपए में मिलता है। वहीं, ई-कॉमर्स प्रसाद का रेट 400 रुपए से लेकर 2100 रुपए तक है।
अमेजॉन पर इस तरह के पैकेट में बाबा का प्रसाद ऑनलाइन बेचा जा रहा है।
2020 में हुआ था करार
डाक विभाग का दावा है कि पिछले 3 साल के मुकाबले इस साल बाबा का प्रसाद मंगाने में तीन गुना का उछाल देखा जा रहा है। साल 2020 में डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच प्रसाद स्पीडपोस्ट के लिए एग्रीमेंट हुआ था। इसके तहत श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
नहीं की जा सकती कोई छेड़छाड़
डाक विभाग में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि बाबा का प्रसाद मंगाने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। बाबा के खास दिनों सावन और महाशिवरात्रि में प्रसाद की मांग और बढ़ जाती है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। डिब्बे के ऊपर डाक विभाग द्वारा जारी वाराणसी के घाट की 200 रुपए की डाक टिकट अनुकृति भी मिलेगी।
ऐसे घर बैठे मंगाए बाबा का प्रसाद
अपने नजदीकी डाकघर से मात्र 251 रुपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनी ऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपए में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा वाराणसी के लाेग वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से प्रसाद मात्र 201 में भी ले सकते हैं।