होली की तिथि को लेकर काशी वासियों के मन में काफी असमंजस है। वाराणसी के कई क्षेत्र में 7 को होली मनाई जाएगी तो वहीं कुछ क्षेत्र में 8 को होली मनाए जाने की तैयारी चल रही है। कुल मिलाकर काशी में इस बार होली 2 दिन खेली जाएगी। होली के तिथि के असमंजस को देखते हुए जिला प्रशासन ने दारू की दुकानों को भी 2 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया है।
काशी में होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
बीएचयू के ज्योतिष विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर विनय पांडेय ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा 6 मार्च को शाम 4:18 मिनट पर लगेगी और 7 मार्च की शाम 5:30 बजे समाप्त होगी । उन्होंने बताया कि काशी में 6 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त 12:30 बजे से 1:30 बजे तक है ।
होली के लिए काशी में है अलग परम्पर
विनय पांडेय ने कहा कि होली उदया तिथि में मनाने का शास्त्रीय विधान है। ऐसे में 8 मार्च को होली मनाई जाएगी। लेकिन अगर काशी की बात करें तो यहां होली के लिए अलग परंपरा है। काशी में जिस रात को होलिका दहन होती है उसके अगले दिन चाहे प्रतिपदा हो चाहे पूर्णिमा हो होली मनाई जाती हैं। काशी में होलिका दहन के दूसरे दिन काशीवासी चौसठ्ठी देवी योगिनी की यात्रा निकालते हैं और यह देवी केवल काशी में ही विराजती हैं।
वाराणसी में 2 दिनों तक बंद रहेगी दारू की दुकान
काशी मे होली को लेकर बने असमंजस के बीच में जिला प्रशासन ने दारू की दुकानों को 2 दिनों तक बंद करने का आदेश जारी कर दिया। जिला प्रशासन ने इससे पहले एक नोटिस जारी की थी जिसमें दारु की दुकान 8 मार्च को बंद करने की बात कही गई थी। लेकिन कुछ समय बाद ही एक दूसरा नोटिस जारी किया गया जिसमें दारु की दुकान को 2 दिनों अलग अलग क्षेत्र में बंद करने की बात कही गई है।