
24 फरवरी को उमेश पाल समेत दो सुरक्षाकर्मियों की हत्या के बाद ईट ऑन बिरयानी रेस्टोरेंट का संचालक नफीस पुलिस कस्टडी में है। नफीस की ही क्रेटा कार से ही शूटर इस घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। पुलिस एक तरफ जहां नफीस से पूछताछ करने में जुटी है तो वहीं दूसरी ओर इसका असर उसके प्रतिष्ठान पर भी पड़ने लगा है। ब्वॉयज हाईस्कूल के सामने संचालित ईट ऑन रेस्टोरेंट अब हमेशा के लिए बंद हो जाएगा। सोमवार को उसका एग्रीमेंट खत्म हो रहा है। जिस प्लाट पर यह रेस्टोरेंट संचालित हो रहा है उसके मालिक यानी पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह के भाई बच्चा सिंह है। उन्होंने अब एग्रीमेंट नहीं बढ़ाने की बात कही है। साथ ही प्लाट से पूरा सामान हटाने की भी बात कही है।
अशरफ के सहयोग से खुला था ईट ऑन
दरअसल, पहले ईट ऑन सिविल लाइंस में संचालित हो रही थी। लेकिन प्रशासन ने उसे ध्वस्त करा दिया था। इसके बाद ईट ऑन का दोबारा संचालन पीडी टंडन रोड पर BHS के सामने शुरू हुआ। बताया जाता है कि इसमें माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का विशेष योगदान रहा। अशरफ ने रेस्टोरेंट के संचालक नफीस की मदद भी की थी। यहां अतीक से जुड़े ज्यादातर लोग शाम को बिरयानी खाने के लिए पहुंचते थे। लेकिन उमेश पाल हत्याकांड के बाद नफीस की गिरफ्तारी हो गई है और ईट ऑन पर ताला लटक गया। अब सोमवार से एग्रीमेंट खत्म होने के बाद वह रेस्टोरेंट अवैध हो जाएगा। बता दें कि ईट ऑन की एक शाखा फाफामऊ के शांतिपुरम् भी संचालित हो रही है।