अतीक की फरार पत्नी पर 25 हजार का इनाम:उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है शाइस्ता; पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जा सकता है माफिया

KHABREN24 on March 12, 2023

उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। दरअसल, 11 मार्च को शाइस्ता का एक CCTV फुटेज सामने आया था। इसमें वह ढाई लाख के इनामी शूटर साबिर के साथ दिख रही है। साबिर वही शख्स है, जिसने कार में बैठे उमेश पाल के गनर को गोली मारी थी।

इधर, अतीक अहमद को अहमदाबाद के साबरमती जेल से पूछताछ के लिए प्रयागराज लाया जा सकता है। पुलिस का मानना है कि अतीक ने हत्याकांड की पूरी रूपरेखा साबरमती जेल में ही बनाई थी। पुलिस कोर्ट में रिमांड अर्जी लगाने के लिए दस्तावेज तैयार कर रही है। साथ ही साबरमती जेल प्रशासन के समक्ष बी-वारंट के लिए आवेदन करेगी। माना जा रहा कि अगले सप्ताह अतीक को प्रयागराज लाया जा सकता है।

शाइस्ता के साथ ये भी हैं आरोपी

शाइस्ता परवीन भी साजिश रचने में आरोपी बनाई गई है। 25 हजार रुपए का इनाम जारी हुआ है।

शाइस्ता परवीन भी साजिश रचने में आरोपी बनाई गई है। 25 हजार रुपए का इनाम जारी हुआ है।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम और गुलाम को नामजद किया था। इस मुकदमे में बाद में अतीक के बेटे असद को भी पुलिस ने आरोपी बनाया है। असद, गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर और गुलाम पर पहले ही ढाई-ढाई लाख रुपए का इनाम घोषित है।

अतीक के दो बेटे जेल में, तीसरा फरार
अतीक के पांच बेटों में बड़ा बेटा उमर और दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद जेल में बंद है। उमेश हत्याकांड में तीसरा बेटा असद फरार है। जबकि चौथे और 5वें बेटे एहजम अहमद और अबान अहमद कहां हैं? इस पर सस्पेंस अभी बरकरार है। पुलिस का कहना है कि दोनों नाबालिग बाल सुधार गृह में हैं। जबकि शाइस्ता परवीन बार-बार कह रही है कि उनके दोनों बेटे लापता हैं। शाइस्ता ने अपने दोनों बेटे को पेश करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में अर्जी भी डाली है। इसको लेकर कोर्ट में 13 मार्च को सुनवाई होगी।

अतीक को UP आने से लगता है डर
उमेश पाल हत्याकांड के बाद सीएम योगी ने विधानसभा में कहा था कि माफिया को मिट्‌टी में मिला देंगे। इसके बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई। अभी तक क्रेटा कार चलाकर असद को घटनास्थल तक लाने वाले अरबाज, पहली गोली चलाने वाले विजय चौधरी उर्फ उस्मान पुलिस की मुठभेड़ में मारे गए। अतीक के परिवार की मदद करने वाले 3 आरोपियों और करीबियों के घर बुलडोजर चला।

जब से अतीक को यूपी लाने की तैयारी चल रही है। इसके बाद अतीक के साथ-साथ उसकी पत्नी शाइस्ता काे भय सताने लगा है। शाइस्ता ने मुख्यमंत्री को भी पत्र भेजा था। इसमें उसने यह लिखा था कि उसके पति और बेटों का एनकाउंटर हो सकता है। उसने यह भी कहा है कि अतीक को यूपी न लाया जाए।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x