प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में STF ने नैनी से एक महिला को हिरासत में लिया है। यह महिला शूटर मोहम्मद गुलाम की प्रेमिका बताई जा रही है। शूटआउट के पहले और बाद में वह लगातार गुलाम के संपर्क में बनी रही।
मोहम्मद गुलाम का महिला के घर आना-जाना लगा रहता था। गुरुवार को भी प्रेमिका से गुड्डू मुस्लिम की बात हुई थी। महिला को हिरासत में लेकर गुड्डू मुस्लिम और अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
ये वही महिला है, जिसने उमेश पाल शूटआउट का लाइव वीडियो बनाया था। महिला के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक बताए जा रहे हैं। वो माधवपुर पट्टी खरकौनी की रहने वाली है। आखिरी बार 16 मार्च को उसकी गुलाम से बात हुई थी। कॉल डिटेल के आधार पर महिला को हिरासत में लिया गया है।