प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 अरब के 29 डेवलपमेंट्स प्रोजेक्ट के साथ 24 मार्च को वाराणसी आ रहे हैं। वे अपने संसदीय क्षेत्र काशी में 5 घंटे गुजारेंगे। G-20 बैठक से पहले 189 करोड़ के 20 प्रोजेक्ट्स की लांचिंग करेंगे। कई नई सुविधाओं की सौगातें देंगे। जबकि, 1592.49 करोड़ से 9 प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी होगा।
प्रधानमंत्री मोदी 24 मार्च की सुबह 10 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगे। हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री के साथ पुलिस लाइन आएंगे। यहां से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे, जहां पर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आयोजित टीबी कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। वाराणसी स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारियों में लगा है।
कुल 20 प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण…
32 मीटर ऊंचा ATC टॉवर
बाबतपुर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ATC टॉवर लगाया गया है। इससे बड़े विमानों की लैंडिंग भी बनारस में कराई जा सकती है। साथ ही 500 किलोमीटर के रेंज में आए विमानों की कंट्रोलिंग की जा सकती है। इस प्रोजेक्ट की लागत 29 करोड़ 23 लाख रुपए है। ATC टॉवर की ऊंचाई 32 मीटर है। यह 45 हजार वर्गमीटर में फैला है। ATC टॉवर एयर ट्रैफिक को कंट्रोलिंग के लिए कई एडवांस तकनीक से लैस है। वहीं, अभी तक पुराना एटीसी टॉवर काम कर रहा था। इससे निष्क्रिय नहीं किया जाएगा, बल्कि इमरजेंसी के लिए रखा जाएगा।
इन 9 प्रोजेक्ट का शिलान्यास…
ट्रेन से उतरकर 15 मिनट में पहुंचेंगे दशाश्वमेध रोड
शिलान्यास में सबसे बड़ा और बहु प्रतीक्षित प्रोजेक्ट है रोपवे। इसके लिए सरकार ने 644 करोड़ 49 लाख रुपए दिए हैं। रोप-वे बनने के बाद कैंट से गोदौलिया तक का सफर महज 15 मिनट में पूरा होगा। यानी कि ट्रेन से उतरते ही रोपवे मिलेगी और महज 15 मिनट पर में आप गौदोलिया स्थित दशाश्वमेध घाट के पास पहुंच जाएंगे। इस समय ट्रैफिक की वजह से ऑटो से यह सफर करीब 45 मिनट में पूरा होता है। कैंट से गोदौलिया की सड़क मार्ग की दूरी 5 किलोमीटर है। इस हिसाब 1.2 किलोमीटर की दूरी भी कम होगी।