डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए रूट तैयार:रायपुर की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए बना रास्ता

KHABREN24 on March 22, 2023
डोंगरगढ़ बम्लेश्वरी के दरबार जाने वाले भक्तों के लिए रूट तैयार:रायपुर की ओर से आने वाले पैदल यात्रियों के लिए बना रास्ता

हर साल की तरह इस बार भी नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त पहुंचेंगे। इस मौके पर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों से भक्त पैदल रास्ता तय करके मां के दरबार पहुंचते हैं। इस बार भी भक्तों को पैदल चलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसे देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन की तरफ रूट तय करके वहां रोशनी व अन्य व्यवस्थाएं की गई है।

इसे लेकर दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा डोगरगढ़ दर्शन के लिए जाने वाले पदयात्रियों के सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रूट तैयार किया गया है।

रायपुर की ओर से आने वाले पदयात्रियों के लिये कुम्हारी, चरोदा, डबरापारा से खुर्सीपार रेलवे फाटक होते हुए सेक्टर की ओर जाना होगा। फिर यहां से इक्यूपमेंट चौक, ग्लोब चौक, सेक्टर 9 चौक, एमडी बंगला चौक से जेल तिराहा होते महाराजा चौक, पुलगांव से अंजोरा होते राजनांदगाव जाना होगा।

पद यात्रियों के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

पद यात्रियों के लिए पुलिस प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

दुर्ग भिलाई के पदयात्रियों के लिए अलग रूट
पुलिस के मुताबिक दुर्ग भिलाई के पदयात्रियों के लिए अलग से रूट बनाया गया है। ये लोग वाय सेफ ब्रिज से होते हुए मालवीनगर, पटेल चौक से पुलगांव होते हुए अंजोरा से राजनांदगाव तक जा सकेंगे।
यात्रा के दौरान ये बरते सावधानी

  • पदयात्री अपने पीठ पर या बैग में रेडियम स्टीकर लगाकर चले एवं रिफ्लेक्टिव कपड़े पहने।
  • डार्क कलर का कपडा न पहनें ताकि वाहन चालक को आप आसानी से दिखाई दे सकें।
  • सड़क के किनारे बांये ओर चलें वाहन चलने वाली सडक पर न चलें ताकि दुर्घटना से बच सकें।
  • देर रात यात्रा प्रारंभ करने से बचें।
  • प्रशासन द्वारा निर्धारित पदयात्रा मार्ग पर ही चलें।
  • पदयात्रा के दौरान सड़क पर विश्राम न करें। ऐसा करने से दुर्घटना हो सकती है।
  • पदयात्रा मार्ग पर सचेत व चौकन्ना होकर चलें।

दर्शन के लिए जाने वाले वाहन चालकों से अपील

  • देर रात यात्रा करने के बचें।
  • अधूरी नींद (अनिंद्रता) में वाहन न चलाएं।
  • वाहन में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं।
  • शराब व अन्य मादक पदार्थ का सेवन करके वाहन न चलाएं।
  • सड़क पर वाहन पार्क न करें।
  • रात के समय वाहन लोबीम (डिपर) पर चलायें।
  • सतर्कतापूर्वक वाहन चलाएं और दुर्घटना से बचें।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
4.8 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x