वाराणसी में प्रधानमंत्री मोदी के लिए अनोखा तोहफा:बनारसी साड़ी पर बुनकर ने उकेरी पीएम और उनकी मां की तस्वीर

KHABREN24 on March 23, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। अपने वाराणसी दौरे में वह काशीवासियों को 1800 करोड़ का तोहफा देंगे। इस दौरान काशी भी प्रधानमंत्री को खास उपहार देगी। बनारस के बुनकर ने इसके लिए एक खास प्रकार की साड़ी तैयार की है। यह साड़ी उनकी मां को समर्पित है। इस साड़ी में पीएम मोदी और उनकी मां की तस्वीर को उकेरा गया है।

प्रधानमंत्री को ये खास उपहार देने वाले बुनकर सर्वेश श्रीवास्तव ने बताया कि हम 3 महीने से इस साड़ी को तैयार कर रहे हैं। जब हमने इस साड़ी को तैयार करना शुरू किय था तो पीएम मोदी की मां जीवित थीं। हम ये उपहार उनकी मां को देना चाहते थे, लेकिन अफसोस कि उनकी मां का देहांत हो गया।

पीएम मोदी को तोहफे में तैयार की गई खास साड़ी। जिसे उनकी मां की याद में बनाया गया है।

पीएम मोदी को तोहफे में तैयार की गई खास साड़ी। जिसे उनकी मां की याद में बनाया गया है।

सर्वेश ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ये खास तोहफा देना चाहते थे। हमने बहुत कुछ सोचा और उसके बाद हमारे मन में विचार आया कि क्यों ना हम उनकी मां से जुड़ी स्मृति को कपड़े पर उतारें और उसे प्रधानमंत्री जी को उपहार में दें। इसके पीछे की वजह उन्होंने बताया कि पीएम मोदी अपनी मां को बहुत प्रेम करते थे। वह जब भी अपने गृह जनपद गुजरात जाते थे तो उनसे मुलाकात जरूर करते थे। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने उनकी मां की तस्वीर को पीएम मोदी के साथ साड़ी पर उतारा है।

10 बुनकरों ने मिलकर इस साड़ी को तैयार किया है।

10 बुनकरों ने मिलकर इस साड़ी को तैयार किया है।

सुरेश ने बताया कि साड़ी को तैयार करने में कुल 10 लोग लगे थे, जिसमें 2 कारीगर विशेष रूप से डिजाइन बनाने का कार्य कर रहे थे। इस साड़ी को काटन सिल्क से तैयार किया गया है। इसमें उचन्त कला की तरह किसी भी मशीन या पत्ते जकार्ट का प्रयोग नहीं किया गया है।

सुरेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी मां के देहांत के बाद पहली बार वाराणसी आ रहे हैं, इसलिए यह खास उपहार हम उन्हें भेंट करेंगे। यह साड़ी हम उनकी मां के आशीर्वाद के रूप में पीएम मोदी को भेंट करेंगे। यह हमारी उनकी मां के प्रति श्रद्धांजलि भी है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x