काशी में PM ने किया रोप-वे का शिलान्यास:देश का पहला अर्बन ट्रांसपोर्ट होगा, कहा- 8 साल पहले लोग कहते थे कि बनारस में बदलाव नहीं हो पाएगा

KHABREN24 on March 24, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में उन्होंने देश के पहले रोप-वे के साथ ही 1800 करोड़ के 28 से ज्यादा प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें सिगरा का अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी शामिल है।

इस दौरान पीएम ने कहा, “बनारस के जाम से डरने वालों के लिए रोप-वे अच्छी चीज है। रोप-वे बनने के बाद बनारस कैंट रेलवे स्टेशन और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के बीच की दूरी बस कुछ मिनट की रह जाएगी। कैंट से गोदौलिया के बीच जाम की भी समस्या काफी कम हो जाएगी। लोग बनारस घूमना चाहते हैं, मगर सोचते हैं कि इतना जाम में हम क्या घूमे। रोप-वे बन जाने से उनका बनारस घूमना सहज हो जाएगा।”

बनारस के लौंगलता से लेकर कचौड़ी तक की चर्चा
पीएम ने कहा, “एक साल के भीतर 7 करोड़ से ज्यादा पर्यटक काशी आए। ये लोग बनारस में ही ठहरे। यहां की गली में पुरी, कचौड़ी, लौंगलता, लस्सी, ठंडई, बनारसी पान का आनंद लिया।” पीएम ने कहा कि जब काशी के लोगों ने 9 साल पहले विकास का संकल्प लिया था। कई लोगों को लगता था कि बनारस में कोई बदलाव नहीं हो पाएगा। लेकिन काशी के लोगों ने करके दिखा दिया। देश के लोग विश्वनाथ धाम के विकास से मंत्रमुग्ध हैं। सबसे लंबे रीवर क्रूज की चर्चा हुई।”

आप भले ही सरकार बोलिए, मैं तो सेवक हूं
पीएम ने कहा, “पूर्वाचंल में पीने के पानी की समस्या बड़ी है। 9 साल में 8 करोड़ घरों में नल से पानी पहुंच रहा है। उज्जवला योजना का भी लोगों को फायदा मिला है। आप लोगों भले ही सरकार बोले। प्रधानमंत्री बोले, लेकिन मैं तो आपको सेवक ही मानता हूं। सेवा ही कर रहा हूं।”

उन्होंने कहा,”हर महीने 50 लाख लोग वाराणसी आ रहे हैं। एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए काम हुआ। बाबतपुर एयरपोर्ट पर एटीसी टावर बनाया जा रहा है। गंगा के दोनों तरफ 5 किमी के दायरे में प्राकृतिक खेती कराने का प्लान है। इस दिशा में काम किया जा रहा है। आज वाराणसी का लंगड़ा आम समेत छोटे शहर की सब्जियां विदेशों में एक्सपोर्ट होने लगी है। इससे किसानों को मदद मिलती है।”

प्रधानमंत्री मोदी को सुनने के लिए वाराणसी के आस-पास के शहरों से लोग पहुंचे। बार-बार हर-हर महादेव के नारे से पंडाल गूंजते रहे।

CM योगी ने कहा- राहुल ने पिछली जाति के व्यक्ति का अपमान किया
कार्यक्रम को सीएम योगी ने भी संबोधित किया। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा। राहुल गांधी के बयान ‘देश के सारे मोदी चोर है’ पर कोर्ट की कार्यवाही को सराहा। कहा कि कांग्रेस को भारत का विकास अच्छा नहीं लग रहा है। भारत को बदनाम करके विकास में रोड़ा बनना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद को कहा गया कि अपने वक्तव्य के लिए माफी मांगिए तो उन्होंने कहा मैं माफी नहीं मागूंगा। एक पिछड़ी जाति के व्यक्ति के बारे में ऐसा बोलकर उन्होंने भारत का अपमान किया है। न्यायालय ने उनके कृत्यों के लिए सजा सुनाई। ये लोग देश को बांटने का काम कर रही है। जाति के नाम पर अलग-अलग खेमों में बांटने का काम किया है।

ये रोप-वे की प्रोजेक्टेड तस्वीरें हैं। जिन्हें पीएम के संबोधन के साथ जारी किया गया है। इसमें रोप-वे स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाओं को दिखाया गया है।

‘2001 में गांधीजी के अधूरे काम पूरा करने का मौका मिला’

पीएम मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन में टीबी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने टीबी को हराने के लिए 5T- ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी का मंत्र दिया।

इससे पहले पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन में टीबी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां पीएम ने कहा, “टीबी बीमारी के खिलाफ हमारे संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी। मोदी ने टीबी को हराने के लिए 5T- ट्रेस, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट एंड टेक्नोलॉजी का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि भारत की वसुधैव कुटुंबकम की भावना है। इसलिए भारत ने जी-20 थीम का नाम वन वर्ल्ड, वन फैमिली, वन फ्यूचर रखा है।” इससे पहले, पीएम ने वहां संबोधन की शुरुआत हर-हर महादेव से की। इस कार्यक्रम में 40 देशों के प्रतिनिधि पहुंचे हैं। पीएम ने इस दौरान गांधी जी से जुड़ी एक कहानी भी सुनाई।

कहा, “एक बार गांधीजी को लेप्रेसी के अस्पताल का उद्घाटन करने के लिए बुलाया गया। उन्होंने कहा कि जब आप लोग इस अस्पताल को बंद कराने के लिए बुलाएंगे तो मुझे खुशी होगी। 2001 में जब गुजरात के लोगों ने मुझे सेवा का अवसर दिया तो मुझे लगा कि गांधीजी का एक काम अधूरा है। तब लेप्रेसी के खिलाफ हमने अभियान चलाया। 2007 में लेप्रेसी के उस अस्पताल में ताला लग गया। बीमारी की रेट 23% से कम होकर 1% से पहुंच गई।”

पीएम मोदी के काफिले को देखने के लिए सड़क के दोनों तरफ लोग मौजूद रहे। पीएम ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।

कार्यक्रम की कुछ और खास बातें…

  • संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में सीएम योगी ने कहा,”काशी को अब तक 35 हजार करोड़ की परियोजनाएं दी गई हैं। पीएम हमेशा सौगात लेकर आते हैं।”
  • योगी ने कहा,”राहुल गांधी को वंचितों और दलितों का बड़े पदों पर जाना अच्छा नहीं लग रहा है। जो लोग देश को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्हें देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।”
  • केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मांडविया ने कहा, “पीएम मोदी ने प्रतिबद्धता रखी थी की साल 2025 तक हम देश को टीबी मुक्त करेंगे। जबकि पूरे विश्व में यह लक्ष्य 2030 का है। भारत इससे पांच साल पहले ही निजात पाने के लिए प्रयासरत है।”
  • टीबी कांफ्रेंस की अध्यक्षता कर रहीं डेलीगेट ने मंच से कहा, “टीबी को हराने के लिए हमें एक भविष्य, एक परिवार, एक दुनिया और एक नेता चाहिए। जिसको हमने बनारस में पा लिया है।” यह सुनकर पीएम मोदी मुस्कुरा दिए।
  • TB दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने टीबी मुक्त पंचायत पहल के साथ टीबी निवारक उपचार (TPT) प्रोग्राम की शुरुआत की। यह पूरे देश में लागू होगा। साथ ही, टीबी के लिए परिवार केंद्रित केयर मॉडल और भारत की वार्षिक टीबी रिपोर्ट- 2023 भी जारी किया।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x