हमारा देश चमत्कारों से भरा पड़ा है । यदि हम देश के किसी भी कोने में जाएं वहां पर एक न एक चमत्कार देखने को मिल ही जाता है ।
आइए आपको हम ऐसे ही एक चमत्कार के बारे में बताने जा रहे है। जो उत्तरप्रदेश के पूर्वांचल हिस्से में स्थित गाजीपुर जिले के उत्तरौली गांव में है। जहां पर स्थित मां दुर्गा जी का मंदिर चमत्कारों से भरा पड़ा है ।
कहा जाता है को यह गांव चौदहवीं शताब्दी में अस्तित्व में आया था । जो गाजीपुर सिटी से लगभग 22 किलोमीटर दूर स्थित है ।
आदिशक्ति मां दुर्गा का यह दरबार ब्रिटिश काल के समय से स्थित है । जो आज भी वहां के आस पास के लाखों लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है ।
माना जाता है को यहां पर सच्चे मन से जो भी कोई मनोकामना मांगी जाती है वह विश्वास के साथ पूरी होती है ।
यहां वर्ष के प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में भक्त अपनी मुराद लेकर मां दुर्गा जी के दरबार में आते है । यहां प्रत्येक दिन 9 कन्याओं को भोज करवाया जाता है । उन्हें भेंट भी दिया जाता है । दिन प्रति दिन इस मंदिर में भक्तों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है । आस पास का पूरा माहौल भक्तिमय रहता है ।
5 मंजिला इस मंदिर भवन का निर्माण व नक्काशी अयोध्या के कारीगरों द्वारा की गई है ।
इस सिद्ध मंदिर के बारे में बताया जाता है की जब ब्रिटिश काल में एक समय ऐसा आया की लोग अकाल पड़ने की वजह से भूखे मरने लगे , तात्कालिक ब्रिटिश सरकार का भारतीयों पर जुल्म तेजी से बढ़ने लगा। लोगो से अत्यधिक लगान (टैक्स) वसूलने लगी । तब मां आदिशक्ति की कृपा से आसपास के लोगों ने अपना बढ़ा हुआ लगान भी सरकार को दे दिया जो उस वक्त की गरीबी की स्थिति में किसी चमत्कार से कम नहीं था ।
जब यह बात तात्कालिक ब्रिटिश सरकार को पता चली तो उन्होंने ईर्षा वश यहां पर स्थित मां दुर्गा व अन्य देवी देवताओं को मूर्ति पर कई धारदार हथियारों से काट कर नदियों में प्रवाह करने की कोशिश की , परंतु लोगों का मानना है कि मां अपने भक्तों को छोड़ कर नहीं जा सकीं , जिसके वजह से लोगों ने फिर आस्थित रूप से उन मूर्तियों को मंदिर में पुनः स्थापित करके । उनकी पूजा करने लगे । जिसके कई अंश आज भी मंदिर में संग्रह करके रखा गया है । जो भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बिंदु है । मां अपने भक्तों के बिना नहीं रह सकती । ठीक उसी प्रकार भक्त भी मां के बिना नहीं रह सकते।
ऐसे ही रोचक खबरों के लिए हमसे हमारे wats app ग्रुप से जुडे़।
👇🏻👇🏻
https://chat.whatsapp.com/FnACjZUeZpY4n96cbv8QEm