अखिल भारतीय संत समिति ने महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या पर आक्रोश व्यक्त किया था। मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने जानकारी देते हुए बताया कि पालघर के संतो की हत्या की सीबीआई जांच की मांग स्वीकृति हो गयी हैं। उन्होंने इसके लिए सर्वोच्च न्यायालय को बहुत-बहुत आभार और इस निर्णय का स्वागत किया।
वर्तमान सरकार और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद
अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा कि पालघर में दो संतो की हत्या की गई थी। उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे थे कि यह एक साजिश है। इस केस की सीबीआई जांच होनी चाहिए। परंतु तत्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार ने इस मामले में जांच कराने को तैयार नहीं थी। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार और सुप्रीम कोर्ट यह दोनों बधाई के पात्र हैं। उच्च न्यायालय ने इस मामले में सीबीआई जांच कराने का आदेश पारित कर दिया। जिसे महाराष्ट्र सरकार ने स्वीकार किया है। न्यायालय के अंदर अखिल भारतीय संत समिति महाराष्ट्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देती है। कम से कम देश के दो नरेश की निर्दोष बिना अपराध के जिस तरह से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इसकी जांच होगी और दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा।
अखिल भारतीय संत समिति ने की थी सीबीआई जांच की मांग
महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं समेत तीन लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में केंद्रीय संत समिति की तरफ से आयोजित ऑनलाइन बैठक की। अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने की। उन्होंने कहा कि घटना निंदनीय है। इस पर सीबीआई जांच की मांग की थी।