मेजा प्रयागराज:- राम नवमी को राम जानकी रामलीला प्रचार समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो कि अपने पूर्व निर्धारित रोड मैप के अनुसार रामलीला मैदान से उठकर गांव भ्रमण करते हुए पट्टीनाथ राय, ऊंचडीह बाजार, से पुनः ऊंचडीह ऊरूवा मार्ग से, लेहडी, ओबरब्रिज तक, पुनः शिवपुरा गांव मे प्रवेश करते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई ,
इस शोभायात्रा की कमान गांव शिवपुरा के युवा मंडली ने सम्हाली, सभी युवा मंडली ने जय श्री राम के नारों के उद्वघोस के साथ पुरे जोश के साथ राम-जानकी हनुमान की दिव्य झांकी निकाली। गांव पहुंचते ही गांव की महिलाओं ने राम-जानकी हनुमान की आरती उतार कर आशीर्वाद लिए, और समस्त देश मे खुशहाली रहे ऐसी प्रार्थना की गई।
जैसा की राम-जानकी रामलीला प्रचार समिति के अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने बताया कि यह रामलीला प्रचार समिति पिछले सौ वर्षों से अधिक समय से रामलीला मंचन करती आ रही है, इस वर्ष रामलीला से जुड़े युवाओं के आवाहन पर राम-जानकी की शोभा यात्रा निकालने का प्रस्ताव रखा गया था, जिसका युवाओं ने समर्पित भाव से पुर्ण किया, मैं शिवपुरा युवा धर्म प्रचार मंडली को साधुवाद देता हूं, यह मंडली सौहार्द पुर्वक शोभायात्रा को सम्पन्न कीया है। आगे आने वाले वर्षों में और अधिक भव्यता के साथ आयोजित शोभायात्रा निकाला जाएगा।