निगम ने आखिरकार सेक्टर-7 के निर्माणाधीन बैडमिंटन इनडोर स्टेडियम की उत्तरी व दक्षिणी दीवार ढहा दी। 23 मार्च को बीएसपी की स्टेट कोर्ट से 7.78 लाख रुपए की पेनल्टी लगने के बाद यह कार्रवाई की गई। 17 मार्च तक हटाने का आदेश जारी हुआ था, इस आदेश के अनुरूप कब्जा नहीं हटाए जाने पर दोगुनी पेनल्टी लगाई गई। बीएसपी की स्टेट कोर्ट ने 3.89 लाख रुपए पेनल्टी लगाई थी।
बीएसपी ने स्टेडियम का काम शुरू होने के साथ ही अपनी शर्तों का उल्लंघन बताते हुए निगम को निर्माण बंद करने नोटिस दिया था। लेकिन निगम के अफसर नोटिस को ताक पर रखते गए। यहां तक की उनकी स्टेट कोर्ट में सुनवाई के दौरान आदेश जारी होने से पहले कोई अपना बात रखने भी उपस्थित नहीं हुआ। 18 मार्च को हवा और बारिश के दौरान दीवार गिर गई थी। इसके बाद जांच हुई।
हनुमान मंदिर के सामने डोम शेड का निर्माण
सेक्टर 9 परिसर स्थित हनुमान मंदिर के सामने डोम निर्माण को लेकर हो रहा है। बीएसपी के इनफोर्समेंट विभाग का कहना है कि प्रबंधन ने मानव सेवा परिसर के शिव मंदिर के सामने निगम प्रशासन को डोम निर्माण की अनुमति प्रदान की है। अब निगम उस जगह डोम शेड बना रहा है।