नीलम के जन्मदिन पर पहुंचा था शूटर गुलाम, VIDEO:केक खिला रहीं BJP विधायक रहीं नीलम करवरिया

KHABREN24 on March 31, 2023

उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटरों की पहले तस्वीरें भाजपा नेता उदयभान करवरिया और उनकी पत्नी नीलम करवरिया के सामने आने के बाद अब एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पूर्व विधायक नीलम करवरिया अपने जन्मदिन पर शूटर गुलाम को हंस-हंसकर केक खिलातीं नजर आ रही हैं। गुलाम भी नीलम करवरिया को अपने हाथ से केक खिलाता नजर आता है।

गुलाम नीलम करवरिया के बगल में बैठकर फोटो खिंचवाता है।

गुलाम नीलम करवरिया के बगल में बैठकर फोटो खिंचवाता है।

नीलम के बगल में बैठकर फोटो भी खिंचवाई

भाजपा नेता व मेजा से पूर्व विधायक नीलम करवरिया के जन्मदिन की पार्टी में उमेश पाल हत्याकांड में जारी CCTV फुटेज में टोपी पहने दिखा मोहम्मद गुलाम भी नजर आता है। मोहम्मद गुलाम काले कलर की थीम्स टी शर्ट और जैकेट पहने पूर्व विधायक नहीं नीलम करवरिया की बगल में बैठ कर फोटो खिंचवाता है।

वायरल वीडियो में नीलम करवरिया हंसती हुई नजर आती हैं और मोहम्मद गुलाम को अपने हाथ से केक खिलाती हैं। मोहम्मद गुलाम भी अपने हाथ से नीलम करवरिया को के खिलाता नजर आता है। वीडियो में कुछ और भी लोग दिख रहे हैं।

मोहम्मद गुलाम के साथ नीलम करवरिया बहुत सहज नजर आती है जिससे यह साफ हो जाता है कि गुलाम पहली बार नीलम करवरिया से मिलने नहीं गया था। समाजवादी पार्टी ने तस्वीर और वीडियो वायरल करते हुए भाजपा नेताओं से शूटरों की नजदीकी पर सवाल खड़े किए हैं।

उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की यह तस्वीर एक मार्च को वायरल हुई थी।सपा ने इसे ट्वीट कर सवाल उठाए थे।

उदयभान करवरिया के साथ सदाकत की यह तस्वीर एक मार्च को वायरल हुई थी।सपा ने इसे ट्वीट कर सवाल उठाए थे।

सदाकत और गुलाम के साथ नजर आए थे

इससे पहले भी उमेश पाल शूटआउट के बाद एक मार्च 2023 को बदमाशों की तस्वीरें भाजपा के कद्दावर नेता उदयभान करवरिया और उनकी पत्नी पूर्व विधायक नीलम करविया के साथ वायरल हुई थीं। भाजपा की पूर्व विधायक नीलम करवरिया एक तस्वीर में उमेश पाल पर गोलियां बरसाने वाले शूटर गुलाम को मिठाई खिलाते नजर आ रही थीं। उस समय नीलम करवरिया ने सफाई दी थी कि वह राजनीतिक जीवन में हैं। किसी के साथ भी उनकी तस्वीर आ सकती है। वो किसी को तस्वीर खिंचाने से मना नहीं कर सकतीं।

नीलम करवरिया अपने बर्थडे पर काफी खुश नजर आईं।

नीलम करवरिया अपने बर्थडे पर काफी खुश नजर आईं।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम बोर्डिंग हॉस्टल में रहकर उमेश की हत्या की साजिश रचने वाले मुख्य किरदार सदाकत अली की भी तस्वीर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ वायरल हुई थी। मंगलवार को वायरल हुई कुछ तस्वीरों में उमेश हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता सदाकत और शूटर गुलाम की भाजपा नेताओं से भी नजदीकियां सामने आने लगीं।

सदाकत भी उदरभान करवरिया के साथ एक फोटो में नजर आता है। नंद गोपाल गुप्ता नंदी की भी अतीक अहमद के साथ एक तस्वीर सपा ने ट्वीट किया था और सपा नेताओं और अपराधियों में गठजोड़ का आरोप लगाया था।

गुलाम ने नीलम करवरिया को गुलदस्ता भी भेंट किया था।

गुलाम ने नीलम करवरिया को गुलदस्ता भी भेंट किया था।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x