प्रयागराज में मेयर पद की सीट जनरल (अनारक्षित) होने के बाद सभी दलाें में नेताओं की सक्रियता बढ़ने लगी है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, आप और बसपा सभी सामान्य वर्ग के योग्य प्रत्याशी की तलाश में है। दिसंबर में जब आरक्षण सूची जारी की गई थी तो उसमें प्रयागराज की सीट ओबीसी हो गई थी इसलिए ओबीसी नेताओं के चेहरे खिल गए थे। पूरी तैयारी के साथ वह प्रचार प्रसार और टिकट के लिए पैरवी में जुट गए थे, लेकिन गुरुवार को जब दोबारा आरक्षण सूची जारी हुई तो पिछड़ों में मायूसी छा गई।
सभी दल सामान्य वर्ग के नेताओं को अपना उम्मीदवार बनाना चाहेंगे। सत्ताधारी पार्टी BJP के पास सबसे ज्यादा सामान्य वर्ग के आवेदकों की सूची है। आरक्षण सूची जारी होने के बाद संभावना है कि जल्द ही पार्टी प्रत्याशियों की घोषणा करेगी।
अभिलाषा गुप्ता नंदी लगातार दो बार से हैं शहर की मेयर। इस बार अन्य नेताओं की है नजर।
शहर में 65% से ज्यादा सवर्ण वाेटर
प्रयागराज नगर निगम क्षेत्र में स्वर्ण मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां 65% से ज्यादा सिर्फ सवर्ण वोटर हैं। यहां मेयर पद के लिए पांच चुनाव हुए हैं जिसमें सभी महापौर सामान्य वर्ग के ही रहें। वर्ष 1995 में नगर निगम का गठन हुआ और मेयर पद का चुनाव हुआ जिसमें जनता ने मेयर के लिए मतदान किया था। उस समय डाॅ. रीता बहुगुणा जोशी मेयर चुनी गई थीं। इसके पहले तक पार्षदों द्वारा नगर प्रमुख चुना जाता था। वर्ष 2000 में डॉ. केपी श्रीवास्तव तथा 2006 में चौधरी जितेंद्र नाथ सिंह यहां के मेयर चुने गए थ। इसके बाद वर्ष वर्ष 2012 में यह सीट महिला के लिए आरक्षित हो गई। अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बसपा के टिकट से महापौर का चुनाव लड़ा और महापौर निर्वाचित हो गईं। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गईं और वर्ष 2017 में फिर महापौर बनीं। अब एक बार फिर से वह चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं।
शाइस्ता परवीन अभी फरार चल रही हैं।
शाइस्ता परवीन को लेकर BSP में मंथन
आजीवन कारावास की सजा काट रहे माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन भी बसपा के टिकट से चुनाव लड़ने की तैयारी में थीं। बसपा में शामिल हो गई थीं और प्रत्याशी भी बन गई थीं। लेकिन 24 फरवरी को उमेश पाल व दो गनर की हत्या के मामले में वह भी आरोपित हैं। फरार भी चल रही हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने इस संबंध में जिले के पदाधिकारियों को 2 मार्च को लखनऊ में बुलाया है। संभावना है कि 2 अप्रैल को ही यह निर्णय होगा कि प्रयागराज में मेयर के लिए किसे प्रत्याशी बनाया जाए।
शाइस्ता परवीन ने शहर भर में लगवा दिए थे होर्डिंग।