कानपुर में आग की घटना के बाद प्रयागराज में शनिवार सुबह नेहरू कॉम्प्लेक्स में भीषण आग लग गई। आग ने अपनी चपेट में 200 दुकानों को ले लिया है। पूरे इलाके में धुआं फैल रहा है। कांप्लेक्स में कपड़े और प्लास्टिक के सामानों की दुकानें है। शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना पाकर 12 गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही है। आस-पास की दुकानें भी बंद कराई जा रही है। दरअसल, जहां पर आग लगी है वह शहर का सबसे घना इलाका है। पुराने शहर में घंटाघर के ठीक पीछे आग लगी है। इस इलाके में 10 हजार से ज्यादा दुकानें है।
आग बुझाने में जुटी है फायर ब्रिगेड की टीम।