CGL-2023 के 7500 पदों के लिए आवेदन शुरू:कर्मचारी चयन आयोग CHSL-2021 के 6013 पदों पर करेगा भर्ती, सूचना अपलोड

KHABREN24 on April 4, 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) परीक्षा 2023 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 7500 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। 3 मई तक आवेदन किया जा सकेगा। 4 मई तक फीस जमा होगी, जबकि चालान के जरिए पांच मई तक फीस जमा की जा सकेगी। टीयर वन की परीक्षा 14 से 17 जुलाई के बीच होगी। उधर आयोग ने कम्बाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 2021 के 6013 पदों पर जल्द भर्ती करने का निर्णय लिया है। आयोग ने अपनी वेबसाइट पर वर्ग वार 6013 पदों पर रिक्तियों की जानकारी अपलोड कर दी है।

100 रुपए है आवेदन शुल्क, 18 से 27 वर्ष है आयु सीमा
कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल की भर्ती में आवेदन की आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष रखी गई है। केवल जूनियर सांख्यिकी के लिए 18 वर्ष मिनिमम व अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष रखी गई है। आवेदन शुल्क केवल 100 रुपए निर्धारित किया गया है। पदों के अनुसार योग्यता भी अलग अलग निर्धारित है। अधिक जानकारी के लिए कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।

कैसे पूछ जाएंगे पश्न
यह भर्ती परीक्षा सीजीएल 2022 की तरह ही है। कोई बदलाव परीक्षा में नहीं है। टियर वन में 200 अंकों की एक घंटे की परीक्षा होगी। इसमें गलत प्रश्न के लिए .5 अंक काटे जाएंगे। टीयर 2 की परीक्षा दो घंटे की होगी। इसके साथ ही साथ कम्प्यूटर ज्ञान और टाइपिंग टेस्ट भी होगा। दोनों परीक्षाओं के बाद अंतिम परिणाम जारी होगा।

CHSL में अनारक्षित वर्ग के लिए है 2899 वैकेंसी
​​​​​​​
एसएससी की वेबसाइट पर जारी सूचना के अनुसार अनारक्षित वर्ग में 2899, ओबीसी 1034, एससी 979, एसटी 466, जबकि ईडब्ल्यूएस के 635 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट, सॉटिंग असिस्टेंट के सर्वाधिक 3378 पद हैं। एसएससी की ओर से 16 दिसंबर को घोषित परिणाम में देशभर के 40908 अभ्यर्थियों को डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया था। चार अगस्त 2022 को घोषित पेपर वन के परिणाम में 54341 अभ्यर्थी पेपर टू के लिए सफल हुए थे। इस भर्ती का अभिलेख सत्यापन छह अप्रैल तक होना है और उसके एक महीने में अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

अवर लिपिक सह टंकन परीक्षा निरस्त हुई
उत्तर मध्य रेलवे के कार्मिक विभाग ने अवर लिपिक सह टंकण लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी है। यह जानकारी सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह ने दी है। कार्मिक विभाग में अवर लिपिक सह टंकण लेवल-2 परीक्षा एलडीसीई कोटे से 4 मार्च को हुई थी। परीक्षा को निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। इसकी तिथि एवं स्थान की जानकारी रेलवे की ओर से बाद में दी जाएगी।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x