महीनेभर में कोरोना के एक्टिव केस 7.5 गुना बढ़े:यह 7 महीने में सबसे ज्यादा; छत्तीसगढ़ में गर्ल्स हॉस्टल में 19 छात्राएं पॉजिटिव मिलीं

KHABREN24 on April 4, 2023

देश में पिछले एक महीने में एक्टिव केस में साढ़े 7 गुना की बढ़ोतरी हुई है। 3 मार्च को एक्टिव मरीजों की संख्या 2 हजार 686 थी, जो सोमवार को बढ़कर 21 हजार 179 हो गई है। यह संख्या अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले 23 अक्टूबर को एक्टिव केस 20 हजार 601 थे।

उधर, छत्तीसगढ़ के एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को 19 छात्राएं संक्रमित पाई गई हैं। सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। इन छात्राओं के संपर्क में आने वाली दूसरे छात्रों की भी जांच की जा रही है।

40 दिनों में एक्टिव केस में 959% की बढ़ोतरी
बीते 41 दिनों में कोरोना के एक्टिव केस में 959% की बढ़ोतरी हुई है। 22 फरवरी को देश में सिर्फ 2 हजार एक्टिव केस थे, जो 3 अप्रैल तक बढ़कर 21 हजार से ज्यादा हो गए। देश में फरवरी में रोजाना के नए केस 200 से कम थे। मार्च के पहले हफ्ते में डेली केस का आंकड़ा 300 तक पहुंचा। 18 मार्च को 1071 केस दर्ज हुए। 29 मार्च के बाद से 3 हजार से ज्यादा डेली केस मिल रहे हैं।

देश में कोरोना की स्थिति
3 अप्रैल को देश में कोरोना के 3038 नए मामले सामने आए। 2069 लोग इस बीमारी से ठीक हुए, जबकि 9 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मामले केरल,हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात से आ रहे हैं। इन राज्यों में एक्टिव केस एक हजार से ज्यादा हैं।

केरल में 6 हजार, महाराष्ट्र-गुजरात में 2 हजार से ज्यादा एक्टिव केस
मंगलवार को केरल में अकेले 964 संक्रमित मिले, जबकि दो लोगों की मौत हुई है। यहां एक्टिव केस सबसे ज्यादा 6 हजार से ऊपर हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र और गुजरात में एक्टिव केस 2 हजार से ज्यादा हैं। महाराष्ट्र में मंगलवार को 248 नए मामले आए, जबकि 1 मरीज की मौत हो गई। वहीं, गुजरात में 231 नए संक्रमित मिले, 349 मरीज ठीक हुए। गनीमत रही किसी की मौत नहीं हुई। केरल में सबसे ज्यादा 4740 एक्टिव दर्ज किया गया। कोरोना के शुरुआती दौर से अबतक राज्य में 71 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।

दिल्ली में फिर बढ़े केस, अलर्ट पर सरकार
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। यहां सोमवार को 293 नए मामले रिकॉर्ड किए गए। दो लोगों की मौत भी हुई। 2 अप्रैल को राजधानी में 429 मामले दर्ज किए गए थे। दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 18% से ज्यादा है। यानी टेस्टिंग के दौरान 100 में से 18 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। दिल्ली सरकार का कहना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट है। कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है।

कोरोना केस बढ़ने के लिए नए वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेवार
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि देश में कोविड के नए मामलों में बढ़ोतर के लिए कोरोना के नए वैरिएंट XBB 1.16 जिम्मेवार है। दिल्ली के एक सीनियर डॉक्टर डॉ. संदीप नायर ने कहा- कोरोना का यह जो स्ट्रेन आया है, उसने ज्यादा गंभीर रूप धारण नहीं किया है। कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है लेकिन लोगों में हल्के लक्षण देखें गए हैं, ज्यादातर लोग घर में ही दवाई लेकर ठीक हो रहे हैं। घबराने की कोई बात नहीं है।

Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 2 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x