योगी आदित्यनाथ की सरकार में धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है। लिहाजा पुलिस भी अपने कर्तव्य के प्रति मुस्तैद हैं। इसका नमूना रविवार को विंध्याचल धाम में नजर आया। करीब एक लाख की कीमत का सोने का ब्रेसलेट विंध्यवासिनी धाम में निकास द्वार के पास आरक्षी राकेश कुमार को मिला।
इस पर आरक्षी ने कंट्रोल रूम में सूचना देने के साथ ही लावारिस ब्रेसलेट मिलने का लाउडस्पीकर से प्रसारण कराया। ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की पेश की गई मिसाल से जौनपुर निवासी ओमशिव पांडेय को राहत मिली, जो अपना ब्रेसलेट गुम होने से परेशान थे। धाम में लोगों से कंट्रोल रूम की जानकारी लेकर पहुंचे और अपना ब्रेसलेट प्राप्त किया।
पुलिस का जताया आभार
परिजनों के साथ ओमशिव माता विंध्यवासिनी धाम में दर्शन पूजन करने आये थे। मां का दर्शन करके निकलते समय उनका ब्रेसलेट निकास द्वार पर गिर गया। इस पर चील्ह थाना में तैनाती के दौरान धाम में ड्यूटी कर रहे राकेश कुमार की नजर ब्रेसलेट पर पड़ी लिहाजा उसे उन्होंने उठा लिया। इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी, जहां से सूचना प्रसारित होने के बाद ओमशिव को गुम हुआ ब्रेसलेट हासिल हुआ। पुलिस की तत्परता से अपनी खोया हुआ कीमती ब्रेसलेट पाकर दर्शनार्थी ने पुलिस का आभार जताकर ईमानदारी को नमन किया।