WWE के चर्चित रेसलर रिंकू सिंह उर्फ वीर महान सोमवार रात से वाराणसी में हैं। मंगलवार को रिंकू सिंह ने डोम राज परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। उसके बाद उनके साथ तस्वीरें भी खिंचाई। डोम परिवार के सदस्यों ने रिंकू सिंह को त्रिपुंड लगाकर माला पहनाया। फैंस ने हरिश्चंद्र घाट पर हर-हर महादेव के जयकारे लगाए। ग्रैंड वेलकम देखकर रिंकू सिंह खुश हुए।
रिंकू सिंह ने वाराणसी के हरिश्चंद्र घाट स्थित बाबा मसाननाथ की पूजा की।
लगे हर-हर महादेव के जयघोष
रिंकू सिंह ने सोमवार की रात डमरूओं की निनाद पर हरिश्चंद्र घाट स्थित बाबा मसाननाथ का रीति-रिवाज से पूजा की थी। इस दौरान तमाम साधु-संत और अघाेरी भी मौजूद रहे। वहीं, अस्सी घाट से हरिश्चंद्र घाट तक चहलकदमी भी की। इनकी लोकप्रियता की एक वजह माथे पर त्रिपुंड, गले में रुद्राक्ष, सीने पर टैटू, कंधे पर राम का नाम और लंबे-लबे बाल-दाढ़ी भी है। इसी लुक की वजह से वह काफी चर्चा में रहते हैं। बता दें कि इसी साल 5 जनवरी को रिंकू सिंह के पिता का निधन हो गया था। जबकि, मां की मौत 2018 में हो चुकी है।
लखनऊ से चमकी किस्मत
भारत के पहले बेसबाल प्लेयर के रूप में रिंकू सिंह अब WWE के काफी चर्चित रेसलर वीर महान हो चुके हैं। वाराणसी से महज 60 किलोमीटर दूर भदोही स्थित गोपीगंज में इनका पैतृक निवास है।
रिंकू के करियर की शुरुआत लखनऊ स्थित गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज से हुई थी। साल 2008 में बेसबॉल की एक रियालिटी शो के दौरान चर्चा में आए। एक साल बाद वह अमेरिका चले गए और साल 2016 तक इसी फील्ड में रहे।
इसके बाद उन्होंने करियर को थोड़ा चेंज किया और WWE का रुख किया। 2021 तक वह कई पहलवानों के ग्रुप में आते थे। लेकिन इसके बाद अकेले रिंग में उतरने का मन बनाया।