वाराणसी में आज मिले 9 कोविड मरीज:शहर में 28 कोरोना पीड़ित घर पर करा रहे इलाज; 81 साल के बुजुर्ग भी संक्रमित

KHABREN24 on April 5, 2023

वाराणसी में आज कोरोना के 9 नए केसेज आए हैं। इसको मिलाकर अब वाराणसी में कुल 28 एक्टिव केस हो गए हैं। वहीं, इस साल अब तक शहर में कुल 45 केसेज आ चुके हैं। वाराणसी में 28 लोगों का इलाज हो आइसोलेशन में चल रहा है। आज आए केसेज में 20 साल की उम्र से लेकर 81 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं।

वाराणसी में आज सबसे ज्यादा 4 मामले मंडलीय अस्पताल, कबीरचौरा से आए हैं। बाकी के कोरोना केसेज शहर के अलग-अलग जगह से मिले हैं। पूरे यूपी में कोरोना के 210 से ज्यादा मामले हो गए हैं। वहीं, सबसे ज्यादा संक्रमित गौतमबुद्ध नगर में हैं। वाराणसी का स्थान प्रदेश में चौथा है।

वाराणसी में कोरोना से बचाव को लेकर CMO ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

वाराणसी में कोरोना से बचाव को लेकर CMO ने दिशा-निर्देश जारी किया है।

वाराणसी में कोरोना के सचेत नहीं लोग

जिस तरह से कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं, उस तर्ज पर सावधानी और अलर्टने​​​​​​​स शहर में नहीं दिख रही है। हालिया आए BHU के रिसर्च में भी यह तथ्य सामने आया था कि वाराणसी में करीब 15% युवा वैक्सीन हेजीटेंसी (वैक्सीन से दूरी बनाने वाले) के शिकार हैं। इस सर्वे में पूरे जिले से 5000 लोगों को शामिल किया गया, जिनकी औसत उम्र 24 साल है। इस समस्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने क्या उपाय किया है, इसकी भी कोई जानकारी नहीं है। कोरोना से सावधानी काे लेकर CMO ने आम लोगों के बचाव में ‘क्या करें और क्या न करें’ के लिए ये गाइडलाइन जारी किए हैं।

इस दौरान क्या करें-

  • भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और मास्क पहनें।
  • संक्रमण के लक्षण दिखने पर स्वयं को लोगों के संपर्क में आने से बचाएं।
  • खांसते-छींकते समय नाक व मुंह को रुमाल या टिशू से ढकें।
  • तरल व सुपाच्य पदार्थों का सेवन करें।
  • बार-बार आंख व नाक को न छूएं।
  • बुखार आने पर चिकित्सीय परामर्श से दवा का सेवन करें।

इस दौरान क्या न करें-

  • लोगों से दूरी बनाकर रहें व अभिवादन करते समय हाथ न मिलाएं और न ही गले लगाएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से परहेज करें।
  • दूसरों के साथ भोज्य पदार्थ व पेयजल साझा न करें।
  • चिकित्सीय परामर्श के बिना दवा का सेवन न करें।
  • किसी और के नहाने का साबुन व तौलिया इस्तेमाल न करें।
Shree Shyam Fancy
Balaji Surgical
S. R. HOSPITAL
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x